
BSP की ‘महारैली’के पीछे मायावती का क्या है प्लान? करेंगी बड़ा ऐलान
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की लखनऊ में ऐतिहासिक रैली होने वाली है. माना जा रहा है कि 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले बीएसपी प्रमुख मायावती अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगी. इस रैली से पहले सवाल उठ रहा है कि BSP की ‘ऐतिहासिक महारैली’ के पीछे का क्या प्लान? BSP का प्लान 2027 में NDA या ‘INDIA’ किसे नुकसान? 2027 से पहले मायावती का दांव, दे रहा किसे ज्यादा तनाव?