मायावती का ‘शक्ति प्रदर्शन’, किसकी बढ़ेगी टेंशन?

2027 की डगर और 2025 का 9 अक्टूबर चुनावी बिसात का ये वो मुहुर्त है जो सूबे की सियासत को नया मोड़ दे सकता है. क्योंकि, बसपा सुप्रीमो मायावती लखनऊ में करने जा रही हैं एक महारैलीअब इसे मायावती का मेगा शो कहें या 2027 के चुनाव लिए सियासी टेस्टिंग. जो भी है 9 अक्टूबर को होने जा रही बसपा की ये रैली अगर रिकॉर्ड तोड़ रही तो चुनावी समर में कई कोंण सामने आ सकते हैं. ऐसे में सवाल यही है कि, मायावती का शक्ति प्रदर्शन, किसकी बढ़ाएगा टेंशन ?