मिल गए बड़े संकेत! यूपी को जल्द ही मिलने वाला है नया BJP प्रदेश अध्यक्ष

भाजपा ने गुजरात प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऐसे में संभावना है कि यूपी को भी जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष मिलने वाला है. अभी भूपेंद्र चौधरी ही प्रदेश अध्यक्ष हैं. 2024 लोकसभा चुनावों में यूपी में पार्टी की सीटें घटकर 33 रह गईं, जिसके बाद बदलाव की अटकलें तेज हैं. पार्टी संविधान के अनुसार, कम से कम 19 राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के बाद राष्ट्रीय चुनाव होता है. जुलाई 2025 तक 14 राज्य पूरे हो चुके थे, गुजरात के साथ संख्या बढ़ 15 हो जाएगी.