
रायबरेली में दलित की हत्या, योगी सरकार को कांग्रेस ने घेर लिया
रायबरेली जिले में 2 अक्टूबर की रात को दलित युवक हरिओम की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मानसिक रूप से कमजोर हरिओम अपनी ससुराल डंडेपुर जमुनापुर जा रहा था. इस मामले में रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने मृतक के पिता और भाई से फोन पर बात की. उन्होंने कहा कि परेशान मत होइए, कांग्रेस परिवार आपके साथ है… न्याय की लड़ाई में हम खड़े हैं. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सोमवार को फतेहपुर पहुंचे, परिवार से मिले और परिवार को 1 करोड़ मुआवजा के साथ सरकारी नौकरी देने की मांग की.