UP की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बोलीं- कोई कॉलेज फीस बढ़ाए तो सीधे मुझसे शिकायत करें

यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशभर में कॉलेजों की फीस में लगातार हो रही बेतहाशा बढ़ोत्तरी को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उनका कहना है कि कॉलेजों का ये रवैया ठीक नहीं है और अगर कोई कॉलेज भारी फीस वृद्धि करता है तो उसकी शिकायत दर्ज करानी चाहिए.

फीस वृद्धि नाराज हैं UP की राज्यपाल Image Credit:

लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी के पहले दीक्षांत समारोह में यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मेडिकल कॉलेजों में अचानक भारी- भरकम फीस वृद्धि पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि हर साल 5 लाख रुपये तक फीस बढ़ाना न केवल सरासर गलत है बल्कि यह गरीब छात्रों के साथ अन्याय भी है.

मनमानी फीस लेने की इजाजत नहीं

राज्यपाल ने कहा कि अगर किसी कॉलेज में इस तरह की मनमानी हो रही हो तो छात्र सीधे राजभवन आकर अपनी शिकायत दर्ज कराएं. उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतों के लिए राजभवन के दरवाजे हमेशा के लिए खुले हैं. उन्होंने आगरा की एक घटना का जिक्र भी किया, जिसमें एक गरीब परिवार ने अपने बच्चे के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए 15 लाख रुपये दिए, लेकिन क्लास शुरू होने से पहले ही छात्र की मौत हो गई. इसके बाद राज्यपाल के हस्तक्षेप से परिवार को पैसा वापस दिलाया जा सका.

बाराबंकी के रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में फीस, मान्यता और जुर्माने को लेकर चल रहे विवाद के बीच राज्यपाल का यह बयान काफी अहम माना जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी को छात्रों का शोषण करने या मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने की इजाजत नहीं दी जा सकती.

यूनिवर्सिटी में किसानों की जमीन पर

राज्यपाल ने इस समारोह में किसानों के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि कोई यूनिवर्सिटी ऐसे ही नहीं बनती. इसके लिए सबसे पहले किसान ही अपनी जमीन देते हैं. हमें उनके बारे में भी सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी कैंपस में किसानों के बच्चों के लिए रोजगार की व्यवस्था होनी चाहिए.

दीक्षांत समारोह में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह भी मौजूद रहे. उन्होंने भी राज्यपाल की बातों पर अपनी सहमति जताते हुए शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए सरकार की प्रतिबद्धता की बात की.

Said complain