यूपी का राजभवन अब ‘जन भवन’ कहलाएगा, बदला गया नाम; लगाई गई नई प्लेट
उत्तर प्रदेश की राजधानी में स्थित राज्यपाल का आधिकारिक आवास का नाम बदल दिया गया है. लखनऊ 'राजभवन', अब 'जन भवन' के नाम से जाना जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर यूपी के अलावा 7 अन्य राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के राजभवन का नाम भी बदला गया है.
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के आधिकारिक आवास ‘राजभवन’ का नाम अब बदलकर दिया गया है. राजधानी लखनऊ में स्थित राजभवन अब ‘जन भवन’ के नाम से जाना जाएगा. केंद्र सरकार के जारी दिशा-निर्देशों के बाद रविवार को ‘जन भवन’ की प्लेट लगाई है. साथ ही 7 अन्य राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के राजभवन का नाम भी बदला गया.
केंद्र सरकार के राज्यों के राज्यपाल के आधिकारिक आवास के नाम बदलने के आदेश के क्रम में उत्तर प्रदेश राजभवन का भी नाम बदला गया है. नाम परिवर्तन तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. यह निर्णय जनभागीदारी और लोक-केंद्रित शासन को दर्शाते है, जिससे यह सभी शासकीय प्रयोजनों के लिए मान्य होगा.
लखनऊ का राजभवन लगभग 200 साल पुराना
उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकरिक एक्स पोस्ट पर भी इसकी जानकारी दी गई. इसमें लिखा है, ‘गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुपालन में यूपी के राज्यपाल के आधिकारिक आवास का नाम परिवर्तित किया गया है. पूर्व में ‘राज भवन’ के नाम से ज्ञात आवास अब ‘जन भवन’ कहलाएगा, जो तत्काल प्रभाव से समस्त शासकीय एवं वैधानिक प्रयोजनों हेतु मान्य होगा.’
बता दें कि लखनऊ का राजभवन लगभग 200 साल पुराना है. राजभवन को पहले कोठी हयात बख्श के नाम से जाना जाता था, और इस बिल्डिंग को मेजर जनरल क्लाउड मार्टिन ने डिज़ाइन किया था. आज़ादी से पहले, यह यूनाइटेड प्रोविंस ऑफ़ आगरा एंड अवध के गवर्नर का ऑफिशियल आवास था. आज़ादी के बाद, इसका नाम बदलकर राजभवन कर दिया गया था.
‘जन’ या ‘लोक’ शब्द इसे जनता से सीधा जोड़ेगा
यूपी में पहले से ही मुख्यमंत्री कार्यालय ‘लोक भवन’ नाम से मौजूद है. वहीं, अब राजभवन को ‘जन भवन’ कर दिया गया है. ‘राज’ (राजा का भवन) शब्द की जगह ‘जन’ या ‘लोक’ शब्द का प्रयोग इसे जनता से सीधा जोड़ेगा. यूपी के अलावा पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम, उत्तराखंड, ओडिशा, गुजरात, त्रिपुरा और लद्दाख के राजभवन का बदला गया है.
