ग्रेटर नोएडा: मुझे STF से गोली मरवा देंगे… कैफे मालिक की पुलिस से मदद की गुहार; कहा- नहीं तो जान दे दूंगा
ग्रेटर नोएडा में एक साइबर कैफे मालिक दबंगों की धमकी और मारपीट से बुरी तरह परेशान है. उसने पुलिस से जान का खतरा बताते हुए मदद की गुहार लगाई है. आरोप है कि उसके कैफे पर मारपीट और लाखों की फिरौती मांगी गई. नहीं देने पर STF से गोली मरवाने की धमकी दी.
सेंट्रल नोएडा के थाना ईकोटेक थर्ड क्षेत्र में एक साइबर कैफे मालिक से फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी दी गई. उसके कैफे पर मारपीट की गई और एसटीएफ से गोली मरवाने की धमकी दी. पीड़ित ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर अपना दर्द बयां किया और पुलिस से बचाने की गुहार लगाई. साथ ही कहा, ‘मदद न मिलने पर अपनी जान दे दूंगा.’
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवक का नाम मनीष कुशवाहा है, वह कुलेसरा गांव में साइबर कैफे चलाता है. सोशल मीडिया पोस्ट में उसने कहा है कि मेरे कैफे में आधा दर्जन लोग जबरन घुस आए. जब उनसे पूछा तो उन्होंने अपने आप को यूपी पुलिस के दरोगा और स्पेशल टीम का अधिकारी बताया. उसने मेरे साथ मारपीट की और कहा तुम्हें थाने चलना पड़ेगा.
थाने बोलकर किसी ऑफिस में ले गए, फिर दी धमकी
मनीष कुशवाहा ने बताया कि ये लोग कैफे पर पहुंचकर कहा कि तुम्हारा काम धंधा अच्छा चल रहा है. तुम्हारे यहां कुछ गलत गतिविधियां होती हैं जिसके चलते तुम्हें थाने चलना पड़ेगा. पीड़ित इस बात पर डर गया और उनके साथ में गाड़ी में बैठकर चला गया लेकिन आरोपियों से थाने ना ले जाकर किसी दूसरे व्यक्ति के ऑफिस में ले गए.
उसने बताया कि वहां पहुंचने पर देखा कि वहां शिवम मोहित त्यागी और शिवकी त्यागी के नाम से तीन लड़के पहले से ही मौजूद थे .उन सब ने उसके साथ मारपीट की और कहा कि पांच लाख दो वरना तुझे एसटीएफ से गोली लगवा देंगे और जल्दी पैसे का इंतजाम करने के लिए कह कर छोड़ दिया. जिसके बाद पीड़ित ने तंग आकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला.
अगर मदद नहीं मिलेगी तो अपनी जान दे दूंगा- पीड़ित
पीड़ित मनीष कुशवाहा ने नोएडा कमिश्नरेट पुलिस और यूपी पुलिस से अपनी जान इन दबंगों से बचाने की गुहार लगाई है. साथ ही उसने कहा है कि अगर मदद नहीं मिलेगी तो वह अपनी जान दे देगा. सेंट्रल जोन के एडिशनल डीसीपी संतोष कुमार कहना है कि इस वीडियो के माध्यम से पीड़ित से सम्पर्क कर जल्द ही इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.
