‘दाऊद इब्राहिम टेररिस्ट, उसमें कोई दो राय नहीं’, ममता कुलकर्णी का यू-टर्न; कहा- न कभी मिली, ना उनको जानती हूं

एक्टर से साध्वी बनी ममता कुलकर्णी ने अपने दाऊद इब्राहिम संबंधी बयान पर सफाई दी. उन्होंने स्पष्ट किया कि दाऊद एक आतंकवादी है और उन्होंने उससे कभी मुलाकात नहीं की. कुलकर्णी ने कहा कि उनका बयान विक्की गोस्वामी को लेकर था, जिसे गलत ढंग से बताया गया.

ममता कुलकर्णी ने अपने दाऊद संबंधी बयान पर सफाई दी

फिल्म अभिनेत्री से सन्यासिनी बनीं ममता कुलकर्णी एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चौंकाने वाला बयान दिया था. उनका कहना था कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने कोई ब्लास्ट नहीं किया था, वह आतंकी नहीं है. वहीं, ममता कुलकर्णी ने अब गुरुवार को अपने दिए बयान पर यू-टर्न ले लिया है.

साध्वी ममता कुलकर्णी ने मीडिया से बातचीत में अपने बयान पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि कल मेरे शब्दों को वाकई गलत ढंग से दिखाया गया, हमसे पहले सवाल पूछा गया कि आपका नाम अंडरवर्ल्ड दाऊद इब्राहिम से जुड़ा है, इस पर मैंने जवाब दिया कि ये गलत है, मेरा अंडरवर्ल्ड दाऊद इब्राहिम से कभी मिलना नहीं हुआ, और ना मैं उनको जानती हूं.

‘मैं सनातन धर्म को आगे बढ़ाना चाहती हूं’

ममता कुलकर्णी ने कहा कि दाऊद से जुड़ा प्रश्न मुझसे पूछने का मतलब ही नहीं बनता है. उनका बयान विक्की गोस्वामी नाम के शख्स पर था. जिससे उनका नाम कुछ समय पहले जुड़ा था. जिसे उन्होंने अब अपने जीवन से पीछे रख दिया है. उसने कभी अपने देश के खिलाफ कोई काम नहीं किया, आपने कभी सुना है कि विक्की गोस्वामी ने कभी बम ब्लास्ट किया है?

उन्होंने कहा कि मेरा किसी एंटी-नेशनल से संपर्क हो ही नहीं सकता. ममता ने खुद को कट्टर हिंदूवादी साध्वी बताया, जो सनातन धर्म को आगे बढ़ाना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि इसी लिए तो मैंने भगवा धारण किया. मैं बॉलीवुड की सुपरस्टार हूं, मुझे भगवा धारण करने की क्या जरूरत थी.

‘दाऊद इब्राहिम देश के लिए एक टेररिस्ट है’

इस सवाल पर की दाऊद इब्राहिम कैसे आदमी है? ममता कुलकर्णी ने बताया कि वह देश के लिए एक टेररिस्ट है, उसके बम ब्लास्ट की वजह से हमारी काफी मासूम लोगों ने अपनी जान गवानी पड़ी. वह टेररिस्ट है उसमें कोई दो राय है ही नहीं है. विक्की गोस्वामी का नाम दाऊद से जुड़ा था इसके बारे में मुझे नहीं पता है.

फिल्मी दुनिया को छोड़ कर साध्वी बनने पर उन्होंने बताया, ‘मैंने 25 साल तप किया है, उसका किसी को मजाक उड़ाना है तो उड़ने दो, मेरे पास ज्ञान है विद्या है ब्रह्म विद्या का मेरे ऊपर आशीर्वाद है. इसमें मुझे उपाधि मिल गई. बॉलीवुड में 25 साल काम करने के बाद जैसे नेशनल अवार्ड मिलता है वैसे ही मुझे उपाधि मिली है.