गजब! YouTube से सीखी तरकीब, मेरठ में छाप डाले 15 लाख के नकली नोट
मेरठ पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन में 15-16 लाख रुपये की नकली करेंसी बरामद की है. दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक फरार है. पुलिस ने नकली नोट छापने की मशीन और एक कार भी जब्त की है. आरोपियों ने YouTube से नकली नोट छापना सीखा था. पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है और इस नकली करेंसी के नेटवर्क की जांच कर रही है.

यूपी के मेरठ में पुलिस ने एक दो नहीं बल्कि 15-16 लाख रूपये की नकली करेंसी बरामद की है. पुलिस ने इस मामले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके साथ एक और आरोपी शामिल था जो मौके से फरार हो गया. पुलिस से अरेस्ट करने की लगातार कोशिश कर रही है. पुलिस ने आरोपियों के पास से नकली करेंसी छापने की मशीन भी बरामद की है. पुलिस को तस्करों के पास से एक कार भी बरामद हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी मेरठ में नकली नोट छापे थे. वहां पर उन्होंने एक किराए का कमरा लिया था. उन्होंने नकली नोट को छापने के लिए यूट्यूब का सहारा लिया था. यूट्यूब से सीखकर वो नकली नोट छापने लगे.
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि फुगाना के थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह को सूचना मिली थी. वो तुरंत कार्रवाई के लिए लोई नहर पुल के पास पहुंचे और वहां जा रही कार को रोका. कार में बैठे गौरव उर्फ जितन व अभय उर्फ तुषार को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया. तलाशी में पुलिस को 500, 200 व 100 रुपये के नकली नोट मिले. अरेस्ट किए गए तस्करों की बताई गई जगह पर पुलिस ने दबिश दी तो वहां से कागज प्रिंटर और भी कई सामान बरामद हुए.
अंकित है फरार
पुलिस ने मौके से लाखों के नकली नोट जब्त किए हैं. ये तकरीबन 15 से 16 लाख रुपये हैं. अरेस्ट किए गए दो तस्करों में एक और साथी अंकित मौके से फरार है. अंकित मेरठ का ही रहने वाला है. पुलिस अंकित की तलाश कर रही है. पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि इन नोटों की तस्करी यूपी के कई जिलों में की जा रही थी. गिरफ्तार किए गए तस्करों ने ज्यादा पढ़ाई नहीं की है वो महज इंटर पास हैं.



