मेले में ठेला लगवाने के लिए आपस में टकराए BJP के दो पार्षद, थाने में भी हुई झड़प; घंटों तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा
मेरठ के सूरजकुंड पार्क मेले में ठेला लगवाने को लेकर भाजपा के दो पार्षदों में जमकर विवाद हुआ. मामला इतना बढ़ा कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और थाने में भी हाथापायी हुई. अंततः मेयर व विधायक ने पहुंचकर दोनों पक्षों में समझौता कराया. यह विवाद मुस्लिम ठेले वाले के स्थान को लेकर था, जिस पर पुलिस का रवैया भी सवालों के घेरे में आया.

मेरठ के प्रसिद्ध सूरज कुंड पार्क मेले में ठेला लगवाने के विवाद में बीजेपी के दो पार्षदों के बीच जमकर नोंक झोंक हुई. देखते ही देखते मामला इतना गहरा गया कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. उस समय एक पार्षद की इंस्पेक्टर से भी कहासुनी हो गई. ऐसे में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर थाने में बैठा दिया. इसके विरोध में थाने में भी दोनों पक्षों के बीच हाथापायीं हुई. आखिर में मेयर और कैंट विधायक थाने पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया.
पुलिस के मुताबिक सूरजकुंड पार्क मेले में बीजेपी पार्षद सुमित शर्मा एक मुस्लिम युवक का ठेला लगवाए थे. उसी स्थान पर बीजेपी के दूसरे पार्षद उत्तम सैनी भी अपने आदमी का ठेला लगवाना चाहते थे. इसी बात को लेकर दोनों आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि दोनों पार्षदो में में विवाद देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापायीं होने लगी. सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जहां इंस्पेक्टर की मौजूद पार्षद उत्तम सैनी के साथ झड़प हो गई. इसके बाद पुलिस ने उत्तम सैनी समेत कुछ लोगों को थाने में लाकर बैठा दिया. इतने में उत्तम सैनी को समर्थक थाने पहुंचकर हंगामा करने लगे.
थाने पहुंचे विधायक और मेयर
आरोप है कि कुछ लोगों ने थाना प्रभारी के कक्ष में भी घुस कर हंगामा किया. ऐसे में पुलिस ने इन लोगों को थाने से बाहर खदेड़ दिया. इतने में दूसरे पार्षद सुमित शर्मा भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और फिर दोनों पक्षों के बीच थाने के अंदर ही हाथापायीं होने लगी. इस विवाद की खबर मिलने पर कैंट विधायक अमित अग्रवाल और महापौर हरिकांत अहलूवालिया भी वहां पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया. विधायक अमित अग्रवाल ने बताया कि चार लोगों को इंस्पेक्टर ने उठाया था और यहां जमीन पर बिठा दिया था. इनमें निर्वाचित सभासद भी थे. इस मामले में इंस्पेक्टर का व्यवहार ठीक नहीं था.
सुफियान सोड़े वाले के लिए बवाल
उधर, पार्षद सुमित शर्मा ने बताया कि इस मेले में सभी ठेले अवैध रूप से ही लगते हैं. किसी गरीब का कारोबार नहीं छीनना चाहिए. इस स्थान पर पड़ोसी वार्ड के पार्षद एक व्यक्ति का ठेला लगवाना चाहते थे, उनका ठेला लगवा भी दिया गया था, लेकिन वह लगातार विवाद कर रहे थे. वह पहले से यहां लगे ठेले में आग लगाने को कह रहे थे. वह यहां से सुफियान सोडे वाले का ठेला हटवाना चाह रहे थे. जबकि उत्तम सैनी ने कहा कि मेले में एक मुसलमान का ठेला लगाया जा रहा था. इसी बात को लेकर यहां झगड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन्हें और उनके समर्थकों को थाने में लाकर मारपीट की है. एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम के मुताबिक विवाद की सूचना पर दोनों पक्षों को थाने लाया गया था. बाद में इनका आपस में समझौता हो गया है.