पहले अतीक अहमद और अब शाइस्ता की जमीन पर भी बनेंगे गरीबों के फ्लैटस, दो साल पहले हुई थी कुर्की

प्रयागराज में माफिया डॉन अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन की कुर्क जमीन पर 500 गरीबों के लिए फ्लैट्स बनेंगे. प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत इन आवासों का निर्माण करेगा. यह जमीन सिविल एयरपोर्ट के पास है, जिसे अतीक ने अवैध रूप से कब्जा कर शाइस्ता के नाम किया था.

अतीक अहमद के साथ शाइस्ता परवीन

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया डॉन अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन की कुर्क जमीन पर गरीबों के फ्लैट्स बनेंगे. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने इसके लिए कवायद शुरू कर दी है. योजना के मुताबिक इस जमीन पर 500 फ्लैट्स का निर्माण किया जाएगा. शाइस्ता परवीन की यह जमीन सिविल एयरपोर्ट के पास है. पिछले दिनों प्रशासन ने कोर्ट के आदेश पर इस जमीन को कुर्क कर लिया था. आरोप है कि इस जमीन को अतीक अहमद ने कब्जा किया था और बाद में इसे शाइस्ता के नाम करा दिया था.

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल रही शाइस्ता परवीन पर फरार चल रही है. आरोप है कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के जेल जाने के बाद से शाइस्ता ही गैंग को ऑपरेट कर रही थी. उसकी निगरानी में ही पूर्व विधायक राजूपाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह उमेश पाल की हत्या की साजिश रची गई थी. यही नहीं, इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद हत्यारोपियों को शाइस्ता ने ही हथियार और पैसे पहुंचाए थे. वहीं जैसे ही पुलिस ने उसका नाम मुकदमे में शामिल किया, वह फरार हो गई.

एक हेक्टेयर से अधिक है जमीन

पीडीए के अधिकारियों के अनुसार, एयरपोर्ट से लगभग एक किलोमीटर दूर पीपलगांव स्थित शाइस्ता की यह जमीन एक हेक्टेयर से भी अधिक क्षेत्र में फैली है. पीडीए के उपाध्यक्ष डॉ. अमित पाल शर्माके मुताबिक जिला प्रशासन से इस जमीन को कुर्क करने के बाद जमीन का मालिकाना हक हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जमीन का मालिकाना हक मिलते ही गरीबों के लिए फ्लैट्स निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा. जिला प्रशासन ने इस जमीन को गैंगस्टर एक्ट के तहत नवंबर 2023 में कुर्क किया था.

PMAY के तहत बनेंगे फ्लैट्स

पीडीए उपाध्यक्ष के मुताबिक इस जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए यहां फ्लैट्स बनाए जाएंगे. इससे पहले पीडीए ने लूकरगंज में अतीक अहमद की कुर्क की गई जमीन पर भी इसी योजना के तहत गरीबों के लिए फ्लैट्स बनाकर आवंटित किया था. इस जमीन पर कुल 76 फ्लैट्स बनाए गए थे. इन सभी फ्लैट्स में गरीब परिवारों के लोग रह रहे हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए इन फ्लैट्स का लोकार्पण खुद सीएम योगी ने किया था.