कौन है ‘मुजाहिद आर्मी’ चीफ मोहममद रजा? केरल से पकड़ कर ले आई ATS, रची थी हिंदू धर्म गुरुओं की हत्या की साजिश
यूपी एटीएस ने मुजाहिद आर्मी चीफ मोहम्मद रजा को केरल से गिरफ्तार कर हिंदू धर्मगुरुओं की हत्या की बड़ी साजिश का खुलासा किया है. उत्तर प्रदेश में फतेहपुर का रहने वाला यह आतंकी सोशल मीडिया पर सक्रिय था. उसके गांव वाले भी उसकी करतूतों से बेखबर थे. एटीएस की जांच में पता चला कि रजा ही इस आतंकी संगठन का मास्टरमाइंड है.

उत्तर प्रदेश में हिंदू धर्म गुरुओं की हत्या की एक बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है. यूपी एटीएस ने इस साजिश के मास्टर माइंड और मुजाहिद आर्मी चीफ मोहम्मद रजा को केरल से अरेस्ट किया है. उत्तर प्रदेश के ही फतेहपुर का रहने वाला यह शातिर आतंकी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव था. वह अक्सर दीनी पोस्ट किया करता था. बड़ी बात यह कि उसकी करतूतों से उसके गांव तो दूर, उसके पड़ोसी और परिवार वाले भी बेखबर थे.
एटीएस के अधिकारियों के मुताबिक मोहम्मद रजा फतेहपुर जिले के राधानगर थाना क्षेत्र में अंदौली गांव के रहने वाला है. चार साल पहले ही इसने घर छोड़ दिया था. हालांकि वह अपनी मां के संपर्क में लगातार बना हुआ था और समय समय पर उन्हें पैसे भी भेजता था. पिछले दिनों यूपी एटीएस को सूचना मिली थी कि मुजाहिद आर्मी नामक आतंकी संगठन ने हिंदू धर्म गुरुओं की हत्या की बहुत बड़ी साजिश रची है. इस सूचना को वेरिफाई करने के बाद एटीएस ने मामले की जांच करते हुए मोहम्मद रजा को धर दबोचा है.
एटीएस की जांच में पता चला है कि इस आतंकी संगठन का मास्टर माइंड कोई पाकिसतानी नहीं, बल्कि फतेहपुर के गांव अंदौला का मोहम्मद रजा है. उसकी गिरफ्तारी के बाद उसके गांव के लोगों से पूछताछ की गई तो लोग इस खबर से ही हैरान थे. ग्रामीणों ने बताया कि वह सोसल मीडिया पर दीनी पोस्ट तो करता था, लेकिन किसी को यह नहीं पता था कि वह किसी आतंकी संगठन से जुड़ा है. वहीं उसकी मां जमीला ने बताया कि 10 साल पहले उसके तीन बेटे मजदूरी करने के लिए केरल गए थे.
बाद में मुंबई कमाने जाने की बात कह कर मोहम्मद रजा भी चार साल पहले यहां से गया था. कुछ दिनों बाद सूचना मिली कि वह भी केरल में ही है, लेकिन वहां वह क्या करता है और किसके साथ रहता है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. जमीला के मुताबिक उसे तो यह भी नहीं पता कि पुलिस ने उसे क्यों अरेस्ट किया है. उधर, यूपी एटीएस ने बताया कि सोमवार को हिंदू धर्म गुरुओं की हत्या की साजिश रचने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
(रिपोर्ट- महेश सिंह/फतेहपुर)