मेरठ में BJP पार्षद के भाई की बदमाशी, पुलिस वालों के साथ मिलकर रेस्टोरेंट मालिक को जमकर पीटा, वीडियो वायरल
मेरठ में बीजेपी पार्षद के भाई और कुछ दिल्ली पुलिस के सिपाहियों ने एक रेस्टोरेंट मालिक को पीट दिया. इससे उसे काफी चोटें आई हैं. इस मामले में अब पुलिस मुकदमा भी दर्ज कर 2 लोगों को हिरासत में ले लिया है.
मेरठ में वार्ड 57 के पार्षद विक्रांत ढाका के भाई और दिल्ली पुलिस के कुछ सिपाही पर एक रेस्टोरेंट मालिक से मारपीट का आरोप लगा है. इसका सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पीड़ित शख्स ने इसको लेकर पुलिस में तहरीर दी है. फिलहाल, पुलिस की तरफ से मामले की जांच शुरू हो गई है. सीसीटीवी वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है.
मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की है घटना
वायरल सीसीटीवी वीडियो में साफ दिख रहा है कि लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोग एक युवक को बेहरमी से पीट रहे है. पुलिस के पास शिकायत पहुंची तो पता चला कि मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के पंचायत रेस्टोरेंट के मालिक को कुछ लोगो ने जबरन पीट दिया. वीडियो में शख्स की जिस तरह से पिटाई की गई उसे देख हर कोई सन्न हो गया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद तेजी से वायरल हो रहा. लोग कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहे हैं.
रेस्टोरेंट मालिक ने पुलिस को क्या बताया
रेस्टोरेंट मालिक ने पुलिस को बताया कि वो रात में दुकान बंद कर रहा था. इस दौरान कुछ युवक गाड़ी में बैठकर आए और मारपीट शुरू कर दी. मारपीट करने वालों में से कुछ को पहचान लिया गया है. रेस्टोरेंट मालिक ने बताया कि हमले के दौरान उन्हें काफी चोटें आई है. साथ ही उनकी दुकान को भी भारी नुकसान पहुंचा है.
पुलिस ने इस मामले पर क्या कहा?
मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि एक सीसीटीवी वायरल हो रहा है. इस मामले में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है, पुलिस ने अब तक 2 लोगों को हिरासत में लिया है. अन्य लोगों की भी पहचान सीसीटीवी के आधार पर की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.