पहले 20 लाख कैश दो फिर चढ़ुंगा घोड़ी… सिपाही दूल्हे रखी ऐसी डिमांड दुल्हन के टूट गए अरमान
मेरठ में एक सिपाही दूल्हा अपनी दुल्हन के लिए बारात ही नहीं लेकर आया. दरअसल, उसने 20 लाख रुपये की दहेज की डिमांड की, जो दुल्हन का परिवार नहीं पूरा कर पाया. ऐसे में दूल्हे पक्ष के लोगों ने बारात लेकर आने से ही मना कर दिया.
मेरठ में एक फार्म हाउस में चल रहे शादी समारोह में उसे समय हड़कंप मच गया 20 लाख रुपये की दहेज की डिमांड ना पूरा होने के चलते दूल्हा बारात लेकर ही नहीं पहुंचा. बहुत मान मनव्वल के बाद भी बारात नहीं पहुंची. फिर दुल्हन के परिजनों ने थाने पहुंचकर दूल्हे और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
शादी की थी तैयारी लेकिन बारात नहीं आई
मेरठ के दिल्ली देहरादून हाईवे पर एक फार्म हाउस में 2 तारीख की रात को शादी की तैयारी चल रही थी . यहां के मोहनपुर निवासी मास्टर महेश की बेटी की शादी अछरोड़ा निवासी गोपाल शर्मा के पुत्र से हुई थी. लड़का अभिषेक यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है. बता दें कि 1 नवंबर को सगाई और 2 नवंबर को बारात आना तय हुआ था .
20 लाख रुपये दहेज की डिमांड का आरोप
इधर दुल्हन का परिवार शादी की तैयारी में जुटा था. हाईवे स्थित फार्महाउस में शादी की तैयारी चल रही थी. लेकिन बारात नहीं आई. दुल्हन के पिता महेश ने दूल्हा के परिजनों को फोन किया तो उन्होंने बारात लाने से इनकार कर दिया. दुल्हन के पिता के मुताबिक दूल्हे के परिवार ने 20 लाख रुपये नकद दहेज की डिमांड की थी.
काफी मान-मनव्वल के बाद भी नहीं माना दूल्हे का परिवार
दुल्हन के पिता ने बताया कि दूल्हे के परिवार ने उन्हें कॉल कर कहा 20 लाख रुपए नकद चाहिए क्योंकि लड़के की नौकरी लगवाने में 20 लाख खर्च हुए थे. हम अचानक से इतना पैसा नहीं दे सकते हैं. हमने इसके लिए उन्हें खूब मनाने की कोशिश की लेकिन दूल्हे का परिवार नहीं माना. बारात आई नहीं. फिर हमने दौराला थाने पहुंचकर दूल्हे और परिजनों के खिलाफ तहरीर दी .फिलहाल, पुलिस ने दुल्हन के परिजनों की तहरीर पर इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
