यूट्यूबर शादाब जकाती की कहानी, जिसपर को-स्टार के पति ने लगाए सनसनीखेज आरोप

सऊदी अरब में ड्राइवरी के दौरान शादाब जकाती टिक टॉक पर वीडियो बनाते थे. लेकिन मेरठ वापस आते ही में भारत टिक टॉक बैन कर दिया गया. इस दौरान शादाब इंस्टा, फेसबुक और यूट्यूब पर वीडियो बनाते रहे. लेकिन शुरुआत में उन्हें असफलता ही हाथ लगी. लेकिन आइए जानते हैं कैसे उनकी अचानक से किस्मत बदली और वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.

शादाब जकाती की स्टोरी

मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के रहने वाले शादाब जकाती को अब हर कोई जानता है. वह एक बड़े इनफ्लुएंसर माने जाते हैं. शादाब जकाती की शुरुआत पहले बड़े कष्ट से होते हुए गुजरी. उन्होंने इंफ्लुएंसर बनने की शुरुआत अरब देश में ड्राइवर की नौकरी करने के दौरान की.

शादाब जाकाती जब अपना गांव छोड़कर सऊदी में ड्राइवरी करने के लिए गए. इस दौरान उन्होंने देखा कि वहां रह रहे भारतीयों को को किस तरीके की समस्या आती है. शादाब जकाती ने अपने शुरुआती दिनों में महसूस किया कि बातचीत करने में हिंदुस्तानी लोगों को थोड़ी सी समस्या होती है. इसकी वजह सऊदी में अलग भाषा का इस्तेमाल.

टिक टॉक पर वीडियो बनाना शुरू किया

ऐसे में शादाब ने टिकटोक में वीडियो अपलोड करना शुरू किया. इस वीडियो के माध्यम से वह सऊदी में उपयोग होने वाली भाषा को परिवर्तित करके हिंदी में समझाते थे. यहीं से ही उनके वायरल होने की शुरुआत हुई. उन्होंने सोचा कि अब इसी में अपना करियर बनाएंगे.

घर की याद सताने पर वापस आ गए मेरठ

शादाब जकाती बताते हैं कि जब वह सऊदी में गाड़ी चलाते थे तो उनको अपने परिवार की याद काफी ज्यादा आती थी. परिवार से बिछड़ने का दुख भी उनको काफी सताता था. लेकिन जब उन्हें लगा सऊदी छोड़कर वापस मेरठ आ जाना चाहिए तब इंडिया में टिक टॉक बैन हो गया.

लंबी असफलता का चला दौर

इंडिया आने के बाद शादाब जकाती ने धीरे-धीरे शादाब ने वीडियो बनाना शुरू किया. फिर उन वीडियोज को इंस्टाग्राम, यूट्यूब और फेसबुक पर अपलोड करना शुरू. लेकिन उनकी कोई भी वीडियोज या रील नहीं चली. शादाब जकाती बताते हैं कि इसके बाद आसपास के लोगों ने उन्हें बुरा भला कहना शुरू कर दिया. यहां तक की खुद के बच्चे भी उन्हें भिखारी कहा करते थे. आस पड़ोस के लोगों ने जोकर कहना शुरू कर दिया था. परिवार से भी कोई सपोर्ट नहीं मिलता था. लेकिन शादाब जकाती ने भी हार नहीं मानी और अपना काम लगातार करता गया.

ऐसे बदली शादाब जकाती की किस्मत

शादाब जकाती बताते हैं कि इस बीच ” ₹10 वाला बिस्कुट का पैकेट कितने का है जी” वाली रील अपने सोशल मीडिया पर अपलोड किया. शुरुआत में यह भी उतना वायरल नहीं हुआ. लगातार इससे जुड़े वीडियोड डाले. एक समय आया कि यह वीडियो वायरल हो गया. इस दौरान बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बादशाह ने उनके रील को कॉपी कर लिया. इसके साथ ही हर वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. शादाब जकाती ने बताया कि अब उनके बड़े-बड़े ब्रांड के भी लगातार ऑफर आते रहते हैं

विवादों से भी नाता

शादाब जकाती के फेमस होने के बाद उनके पीछे-पीछे विवाद भी चल रहे हैं. पहले बच्ची के साथ अभद्रता करने का आरोप लगा. इसके बाद उनके साथी महिला कलाकार के पति ने भी शादाब जकाती पर गंभीर आरोप लगा दिया. हालांकि बाद में पति ने अपनी शिकायत भी वापस ले ली. फिर एक वीडियो जारी करते हुए शादाब जकाती का समर्थन भी किया. लेकिन इन सभी शिकायतों से शादाब जकाती मानसिक रूप से खासे परेशान हैं. उनका कहना है कि अब वह मेरठ को जल्द छोड़ना चाहते हैं.