पुलिस एनकाउंटर में पकड़ा गया कातिल दोस्त, ‘आदिल’ को गोली मारकर बनाया था मौत का LIVE Video

मेरठ पुलिस ने दोस्त आदिल की गोली मारकर हत्या करने और इस वारदात का लाइव वीडियो बनाने वाले आरोपी जुलकमर को एनकाउंटर में दबोच लिया है. हालांकि इस वारदात का मुख्य आरोपी हमजा मौके से फरार होने में सफल हो गया. महानवमी के दिन हुई इस जघन्य वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की थी. पुलिस अब अन्य दोषियों की तलाश कर रही है ताकि आदिल हत्याकांड का पूरा सच सामने आ सके.

मेरठ में पुलिस एनकाउंटर

उत्तर प्रदेश में मेरठ की पुलिस ने अपने ही दोस्त को गोली मारकर मौत का लाइव वीडियो बनाने वाले आरोपी को एनकाउंटर में धर दबोचा है. आरोपी ने महानवमी के दिन अपने जिगरी दोस्त आदिल की बेरहमी से हत्या की थी. वारदात के बाद आरोपी ने आदिल की मौत का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था. यह वारदात मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र में नरहाड़ा गांव का है. दशहरा के दिन गांव के बाहर खेत में आदिल का शव मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी.

इसी क्रम में पुलिस को आरोपी की लोकेशन मिली.इसके बाद लिसाड़ीगेट और लोहियानगर थाने की पुलिस का एक टीम बनाकर आरोपी की घेराबंदी की गई. इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. ऐसे में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी के पैर में गोली मारकर उसे दबोच लिया है. आरोपी की पहचान जुलकमर के रूप में हुई है. हालांकि इस कार्रवाई के दौरान इस शातिर बदमाश का साथी हमजा भागने में सफल हो गया. अब पुलिस ने हमजा की तलाश में सर्विलांस का जाल बिछाया है.

हमजा ने रची थी आदिल हत्याकांड की साजिश

पुलिस के मुताबिक आदिल हत्याकांड की साजिश हमजा ने रची थी. पुलिस ने घेराबंदी हमजा की ही की थी, लेकिन मुठभेड़ के दौरान वह भागने में सफल हो गया. हालांकि उसका साथी जुलकमर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने जुलकमर के पास से एक अवैध पिस्टल बरामद किया है. पुलिस की पूछताछ में जुलकमर ने आदिल हत्याकांड की साजिश का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक इस वारदात में हमजा के अलावा भी कई अन्य बदमाश शामिल हैं. इन सभी की तलाश कराई जा रही है.

मौके पर पहुंचे एसएसपी

जुलकमर के एनकाउंटर के बाद मौके पर मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा भी पहुंचे. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों आदिल हत्याकांड का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. वीडियो में आरोपी आदिल को गोली मारते नजर आ रहे थे. पुलिस की जांच में पता चला है कि इस वारदात का मुख्य आरोपी हमजा है. इसके अलावा वारदात में शामिल कुछ अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं. पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि हमजा ने ही सभी आरोपियों को जमा किया और इस वारदात के लिए उकसाया था. वारदात के बाद उसी ने वीडियो भी बनाया.

वारदात की वजह साफ नहीं

एसएसपी के मुताबिक इस वारदात की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है. पुलिस की जांच में पता चला है कि सभी आरोपियों की आदिल के साथ दोस्ती थी. ऐसे में अचानक ऐसा क्या हुआ कि आरोपी आदिल के दुश्मन बन गए, इसकी वजह साफ नहीं है. यही नहीं, पुलिस यह भी पता करने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों ने इस वारदात का वीडियो क्यों वायरल किया. फिलहाल जुलकमर घायल है और उसका इलाज चल रहा है. उसके ठीक होने पर आगे की पूछताछ की जाएगी. इस बीच पुलिस टीमें हमजा और उसके साथियों की तलाश में जुट गई हैं.