शाहरुख को ‘देश का गद्दार’ कहने वाले पूर्व MLA संगीत सोम को मिली जान से मारने की धमकी

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के फायर ब्रांड नेता और पूर्व विधायक संगीत सोम को अब बांग्लादेश से धमकियां मिल रही हैं. आरोप है कि संगीत सोम को वॉट्सऐप पर कॉल आ रही है और तरह-तरह के मैसेज के माध्यम से धमकी मिल रही है. संगीत सोम ने हाल ही में ही बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान […]

पूर्व विधायक संगीत सोम (फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के फायर ब्रांड नेता और पूर्व विधायक संगीत सोम को अब बांग्लादेश से धमकियां मिल रही हैं. आरोप है कि संगीत सोम को वॉट्सऐप पर कॉल आ रही है और तरह-तरह के मैसेज के माध्यम से धमकी मिल रही है. संगीत सोम ने हाल ही में ही बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के खिलाफ एक बयान दिया था और उनकी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के द्वारा खरीदे गए बांग्लादेशी खिलाड़ी को हटाने की मांग की थी.

गौरतलब है कि पिछले दिनों ही संगीत सोम ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर एक सभा में शाहरुख खान को देश का गद्दार बताया था और कहा था कि शाहरुख खान की आईपीएल टीम में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाड़ी को खरीदा है. आरोप है कि इस बयान के बाद से ही संगीत सोम को बांग्लादेश से धमकियां मिल रही है. इस पर पूर्व विधायक संगीत सोम ने कहा कि मैं धमकियों से डरने वाला नहीं हूं और सनातन की आवाज इसी तरीके से उठाता रहूंगा.

क्या है पूरा विवाद

यह पूरा विवाद आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदने से शुरू हुआ. केकेआर के मालिक बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान हैं. जिस वक्त मुस्तफिजुर रहमान को खरीदा गया, उस समय बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले और हिंसा की खबरें जोरों पर थीं. संगीत सोम ने मेरठ में एक जनसभा में शाहरुख खान पर जोरदार हमला बोला था. विवाद को बढ़ता देख शाहरुख खान की केकेआर ने मुस्तफिजुर रहमान अपनी टीम से हटा दिया है.

संगीत सोम ने क्या कहा था?

एक जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक संगीत सोम ने कहा था, ‘एक तरफ बांग्लादेश में हिंदुओं का कत्लेआम हो रहा है, बहन-बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है, और दूसरी तरफ शाहरुख खान जैसे गद्दार बांग्लादेशी क्रिकेटर पर करोड़ों लुटा रहे हैं… ऐसे लोगों को देश में रहने का हक नहीं.’ इसके बाद कई हिंदू संगठनों ने भी शाहरुख का विरोध किया. दबाव इतना बढ़ा कि बीसीसीआई को दखल देना पड़ा. बोर्ड ने केकेआर को मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का निर्देश दिया. संगीत सोम ने इसे ‘सनातनियों की जीत’ बताया और बीसीसीआई का आभार जताया.

संगीत सोम बोले- मैं डरने वाला नहीं हूं

अब संगीत सोम के वॉट्सऐप नंबर पर धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं. कुछ कॉल्स भी बांग्लादेशी नंबरों से आईं. संगीत सोम के निजी सचिव ने सरधना थाने में शिकायत दर्ज कराई. मेरठ पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर हैं. नंबर की तकनीकी जांच चल रही है. इस मामले में संगीत सोम ने कहा, ‘मैं धमकियों से डरने वाला नहीं हूं… सनातन धर्म की रक्षा और हिंदुओं के हक की आवाज मैं इसी तरह उठाता रहूंगा… चाहे पाकिस्तान हो या बांग्लादेश, भारत विरोधी ताकतों को बढ़ावा देने वालों को बेनकाब करता रहूंगा.’