भगवा लव ट्रैप… सोशल मीडिया पर नैरेटिव फैलाकर माहौल बिगाड़ने वाला अरेस्ट
यूपी के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां कॉलेज में पढ़ने वाली एक मुस्लिम छात्रा और उसके साथ पढ़ने वाले एक छात्र की फोटोज इंटरनेट पर शेयर करके अफवाहें फैलाने की कोशिश की. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.

यूपी के मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली एक मुस्लिम छात्रा की शिकायत के बाद सोशल मीडिया पर भगवा लव ट्रैप के नाम से अफवाहें फैलाने वाले आरोपी को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है. आरोपी फिरोज अलीगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है. उसने छात्रा और उसके साथ पढ़ने वाले एक छात्र की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करके ‘भगवा लव ट्रैप’ जैसे आपत्तिजनक कमेंट करके बदनाम करने की कोशिश की थी.
इसके बाद छात्रा ने आरोप लगाया कि आरोपी की इस हरकत से उसकी छवि को नुकसान पहुंचा और और समाज में नफरत फैलाने की कोशिश की गई. शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी युवक को बिहार से गिरफ्तार कर लिया.
युवती ने लगाए थे ये आरोप
दरअसल 28 अप्रैल को ये मामला सामने आया था, जहां चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी. आरोपी ने छात्रा और उसके सहपाठी के साथ की कुछ फोटोज सोशल प्लेटफार्म पर शेयर करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस पोस्ट के जरिए भगवा लव ट्रैप जैसा नैरेटिव फैलाने की कोशिश की गई थी. जिससे छात्रा ने आरोपी युवक पर चरित्र हनन का गंभीर आरोप लगया. शिकायत पर इंस्टाग्राम आइडी की जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया गया. जांच में सामने आया कि फेक नैरेटिव फैलाने वाला युवक अलीगढ़ का का रहने वाला है. फिलहाल वो फरार चल रहा था, पुलिस ने उसे बिहार से अरेस्ट कर लिया.
पुलिस ने किया अरेस्ट
पुलिस के साइबर सेल ने जब सोशल मीडिया पोस्ट की पड़ताल की तो पता चला कि 28 मई, 16 जून, 22 जून और 30 जून को भी इसी तरह के कई पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की गई थीं. इनके जरिए बिना तथ्यों के झूठे नैरेटिव को फैलाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही थी. इन सभी पोस्ट्स में दावा किया गया था कि हिंदू लड़कों के साथ वैवाहिक संबंध में रह रहीं युवतियां, जिन्होंने कथित तौर पर हिंदू धर्म अपनाया है, उनकी वापसी मुस्लिम मजहब में कराई जाएगी.
इसे भगवा लव ट्रैप का नाम दिया जा रहा था. प्रशासन ने इसे समाज में सांप्रदायिक तनाव फैलाने के प्रयास के तौर पर साजिश माना और फिर मामले में कार्रवाई देखने को मिली.
आरोपी ने ये बताया
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी फिरोज ने मेरठ के रहने वाले कुछ लोगों के नाम भी बताए हैं. उसका कहना है कि इन्ही लोगों के साथ मिलकर वो ‘भगवा लव ट्रैप’ का फेक नैरेटिव फैला रहा था. पुलिस दूसरे आरोपियों की भी तलाश कर रही है.
मेरठ के SSP डॉ विपिन ताडा ने बताया कि यूनिवर्सिटी की एक मुस्लिम छात्रा ने मुकदमा दर्ज कराया था. छात्रा ने जो आरोप लगाए थे, उनमें आपत्तिजनक कमेंट्स का जिक्र किया गया था. साइबर सेल की मदद से इस पूरे मामले की जांच में साजिश का खुलासा हुआ और एक अभियुक्त को अरेस्ट किया गया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.