यूपी में स्कूली बच्चों के लिए खुशखबरी! मार्च नहीं, इसी सितंबर में मिल जाएगी छात्रवृत्ति

यूपी की योगी सरकार ने प्रदेशभर के स्कूली बच्चों को समय से पहले ही छात्रवृत्ति देने का फैसला किया है. पहले जहां छात्र- छात्राओं को मार्च में स्कॉलरशिप मिलती थी, तो अब ये छात्रवृत्ति सितंबर में ही दी जाएगी. लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 26 सितंबर को सीएम योगी 4 लाख से अधिक बच्चों को स्कॉलरशिप देंगे.

स्कूली बच्चों को सितंबर में ही मिल जाएगी छात्रवृत्ति

प्रदेश की योगी सरकार ने छात्र-छात्राओं के हितों को ध्यान में रखते हुए इस बार समय से पहले ही स्कॉलरशिप देने का फैसला किया है. पहले जहां स्कूली बच्चों को छात्रवृत्ति मार्च में दी जाती थी तो अब वहीं ये इसी सितंबर में दी जाएगी. 26 सितम्बर को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पहले फेज में सीएम योगी की मौजूदगी में प्रदेशभर के 4 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाएगी.

सितंबर में ही मिलेगी स्कॉलरशिप

पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने बताया कि सीएम योगी के निर्देश पर छात्रवृत्ति वितरण व्यवस्था में बदलाव किया गया है. अब तक यह छात्रवृत्ति फरवरी-मार्च में दी जाती थी, जबकि अब इसे सितम्बर महीने में ही दिए जाने का फैसला लिया गया है. मंत्री ने बताया कि ये कदम इसलिए उठाया जा रहा है ताकि छात्र-छात्राएँ समय पर इसका लाभ उठा सकें. सरकार की यह पहल बच्चों के लिए दीपावली गिफ्ट के तौर पर भी होने वाली है.

70 लाख बच्चों को मिलेगा फायदा

राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप ने बताया कि साल 2024 में प्रदेश के पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लगभग 59 लाख छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति मिली थी, जबकि वर्ष 2025 में यह संख्या बढ़कर 70 लाख से अधिक होने वाली है. उनका कहना है कि सरकार, छात्रवृत्ति का दायरा लगातार बढ़ा रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को लाभ पहुंचाया जा सके.

सीएम योगी ने लिया फैसला

मंत्री का कहना है कि छात्रों को समय से पहले छात्रवृत्ति मिल सके, इसके लिए सीएम योगी के निर्देश पर पिछड़ा वर्ग कल्याण, समाज कल्याण और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने मिलकर रणनीति बनाई और आखिरकार सितंबर में ही स्कॉलरशिप देने का फैसला किया गया.

26 सितंबर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में छात्रवृत्ति वितरण समारोह में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर, पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप, समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण, राज्य मंत्री समाज कल्याण संजीव गोंड, एवं अल्पसंख्यक राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी भी मौजूद रहेंगे.