दहशत या अपशगुन…नीले ड्रम वाली मुस्कान का 75 लाख का मकान क्यों नहीं बिका?
अपने पति की हत्या की आरोपी मुस्कान जेल में बंद है. बाहर उसके पिता अपना घर बेचना चाहते हैं. मुस्कान के घर की कीमत 75 लाख रखी गई है. लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी उन्हें कोई खरीदार नहीं मिल रहा है.
मेरठ वाली मुस्कान जिसने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी. अब उसका घर कोई खरीदने को तैयार नहीं हो रहा है. परिवार ने पहले घर बेचने की इच्छा जताई थी. इसको लेकर मकान के बाहर पोस्टर भी लगाया था, लेकिन कुछ दिनों बाद ही पोस्टर को हटा दिया था.लोगो का कहना है मुस्कान के घर को कोई खरीदने तक को तैयार नहीं है.
75 लाख रखी गई है मुस्कान के घर की कीमत
जानकारी के मुताबिक मुस्कान के घर की कीमत 75 लाख रखी गई थी. फिलहाल मुस्कान के माता-पिता खरीदार ढूंढ रहे हैं. वहीं, सौरभ के परिवार का कहना है कि यह मकान सौरभ के पैसों से खरीदा गया था और मुस्कान का परिवार मुंह छिपाकर भाग रहा है.
मुस्कान को लेकर अब भी दहशत में लोग!
माना ये जा रहा है कि लोगों में आज भी मुस्कान को लेकर दहशत है. उसने जिस तरीके अपने पति की हत्या की थी उससे हर कोई सन्न रह गया था. साथ ही इस परिवार और उससे जुड़ी प्रॉपर्टी को अपशगुन और विवाद से जोड़कर देख रहे हैं. ऐसे में इसे ना खरीदने के पीछे लोगों के मन में एक वजह ये भी है.
मुस्कान के पिता का काम ठप
मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी पेशे से ज्वेलर्स हैं. हाल ही में खबर आई थी सौरभ हत्याकांड के बाद से ही उनका ज्वेलरी का कारोबार ठप हो गया. दुकान पर अब कोई ग्राहक नहीं आते. बेटे की भी नौकरी चली गई है. साथ ही दूसरी बेटी के ट्यूशन सेंटर में लोगों ने अपने बच्चे भेजने बंद कर दिए.
मुस्कान के परिवार से समाज का किनारा
साथ ही समाज के लोग भी मुस्कान के परिवार से दूरी बनाने लगे हैं. रिश्तेदारी में कोई उनसे मतलब नहीं रख रहा है. शादी-ब्याह में नहीं बुलाए जा रहे हैं. खबर ये भी आई थी मुस्कान के पिता इसके चलते बहुत डिप्रेशन में है. इसी के चलते उनकी तबीयत भी बिगड़ गई थी. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.
