रात में मां ने बच्चे को डांटकर कमरे में बंद किया, सुबह फंदे से लटका मिला शव
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक 12 वर्षीय लड़के ने अपनी मां द्वारा डांटे जाने के बाद आत्महत्या कर ली. मां ने शरारत करने पर बच्चे को डांटकर कमरे में बंद कर दिया था. कुछ देर बाद बच्चे को फंदे से लटका हुआ पाया गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि बच्चे का पिता शराबी है और वह अक्सर घर में मारपीट करता था.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक मां की डांट से नाराज एक बच्चे ने फांसी लगाकर जान दे दी है. गली में शरारत कर रहे बच्चे को उसकी मां ने डांटकर कमरे में बंद कर दिया था. थोड़ी देर बाद जब मां ने कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो बच्चे का शव फंदे से लटका हुआ था. दौड़कर उसने बच्चे को फंदे से उतारा, लेकिन उस समय तक बच्चे की मौत हो चुकी थी. घटना शनिवार की देर रात का है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे का शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामला मुरादाबाद में सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में मानपुर मोहल्ले का है. यहां किराए का घर लेकर रहने वाली निशा एक पीतल फैक्ट्री में काम करती है. यहां वह अपने पति और 12 साल के बच्चे की साथ रहती है. निशा के मुताबिक कृष्णा हिंदू मॉडल कॉलेज में छठीं कक्षा में पढ़ने वाला उसका बेटा कृष्णा पढ़ाई में काफी होशियार था, लेकिन शरारती भी बहुत था. शनिवार की शाम को गली में खेलते हुए उसने खूब शरारत की थी, इस बात से नाराज निशा ने उसे खूब डांटा और जबरन खाना खिलाने के बाद उसे कमरे में बंद कर दिया. थोड़ी देर बाद जब कमरे के अंदर से उसकी कोई हलचल नहीं मिली तो उसने दरवाजा खोलकर देखा. अंदर का दृष्य देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की
वह चींखते हुए दौड़ी और बच्चे को फंदे से उतारा. इतने में शोर सुनकर मकान मालिक और पास पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंचे गए और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक घटना के कारणों की जांच कराई जा रही है. पुलिस के मुताबिक बच्चे का पिता शराबी है. वह अक्सर शराब के नशे में घर में मारपीट करता है. यहां तक कि निशा की कमाई भी वह शराब में उड़ा देता था. एक हफ्ते पहले ही उसने पत्नी बेटे की पिटाई की थी और उसके बाद घर छोड़ कर चला गया था.
पहले भी कर चुका था सुसाइड की बात
स्थानीय लोगों के अनुसार 12 साल का मासूम बच्चा कृष्णा अपने पिता की मारपीट से बेहद आहत था. वह कई बार अपनी मां से कह चुका था कि वह सुसाइड कर लेगा. हालांकि उसकी मां को लगता था कि मासूम बच्चा गुस्से में ऐसा बोल रहा होगा, लेकिन आखिर में उसने करके दिखा दिया. अब पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. हर कोई यह जानकर हैरान है. लोग जानना चाहते हैं कि 12 साल के बच्चे के साथ ऐसी कौन सी नौबत आ गई कि उसे सुसाइड करना पड़ा.