मुरादाबाद: मेले में खाए थे चाट-पकौड़ी, फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए 100 से अधिक लोग; मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मेले में चाट-पकौड़ी खाने से 100 से अधिक लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए हैं. इन सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से एक व्यक्ति को रेफर किया गया है. वहीं बाकी लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया है. खबर मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में कैंप करना शुरू कर दिया है.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में फूड पॉइजनिंग की खबर सामने आई है. यहां ठेले पर चाट पकौड़ी खाकर सौ से अधिक लोग बीमार पड़ गए. आनन फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया. जहां एक व्यक्ति की हालत नाजुक पाए जाने पर बड़े अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. वहीं कुछ लोगों को जिला अस्पताल में ही भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. काफी लोग अपने घर में ही रहकर दवा-इलाज करा रहे हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फूड सेफ्टी और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
मामला मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र में शेखपुरा गांव का है. पुलिस के मुताबिक हर साल की तरह इस बार भी यहां गांव में फूलडोल मेले का आयोजन किया गया था. इसमें शेखपुरा ही नहीं, आसपास के कई गांवों के लोग मेला देखने पहुंचे थे. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने किसी ठेले से चाट-पकौड़ी और फास्ट फूड आदि खाई, लेकिन थोड़ी ही देर बाद उनकी तबियत खराब होने लगी. आनन फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. देखते ही देखते अस्पताल में मरीजों की लंबी कतार लग गई.
घर घर सर्वे शुरू
एक के बाद एक आदमी को बीमार होते देख गांव में हड़कंप मच गया. ततकाल मामले की जानकारी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को दी गई. गा्रमीणों का आरोप है कि सूचना मिलने के बाद भी गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं भेजी गई. हालांकि सोमवार को मौके पर पहुंचे एसडीएम बिलारी ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य विभाग और फूड सेफ्टी विभाग की टीम कैंप कर रही है. घर घर सर्वे कराया जा रहा है और बीमार लोगों की पहचान कर जरूरत के अनुसार दवाइयां दी जा रही हैं. इसी प्रकार फूड सेफ्टी विभाग की टीम मेले में मौजूद ठेलों पर सैंपलिंग कर रही है.
कैंप कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम
ग्रामीणों के मुताबिक इस घटना में 100 से अधिक लोग फूड पॉइजनिंग की वजह से उल्टी-दस्त और तेज बुखार के शिकार हुए हैं. इनमें कई लोगों की हालत गंभीर है. हालांकि एसडीएम ने बताया कि एक व्यक्ति को रेफर किया गया है. बाकी लोगों को गांव में ही दवाई देकर इलाज करने की कोशिश हो रही है. उन्होंने बताया कि मेले में सैंपलिंग हो रही है, रिपोर्ट आने पर इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैंप करते हुए स्थिति पर नजर रख रही है.