लखनऊ से मथुरा निकला 7 वीं क्लास का बच्चा… प्रेमानंद महाराज से मिलने साइकिल से पहुंचा
मथुरा में प्रेमानंद महाराज से एक छोटा भक्त उनसे मिलने के लिए लखनऊ से उनसे पास गया. सातवीं क्लास में पढ़ने वाला भक्त साइकिल चलाकर वहां पहुंच गया. जब वो घरवालों को नहीं मिला तो उसकी खोजबीन की गई.

उत्तर प्रदेश के मथुरा के संत प्रेमानंद महाराज के विचारों की चर्चा समाज का हिस्सा है. युवाओं, बुजुर्गों, बच्चों सभी के बीच उनकी उतनी ही लोकप्रियता है. कभी वो माता-पिता की सेवा और उनकी आज्ञा को मानने के विचार प्रस्तुत करते हैं, तो भी दांपत्य जीवन में आने वाली मुश्किलों का समाधान करते हुए दिखाई देते हैं.
उनका बेबाक अंदाज और आत्म विश्वास भक्तों में मानों ऊर्जा का एहसास करा देता है. उनसे दूर-दूर से भक्त मिलने के लिए भी आते हैं.उनका ऐसा ही भक्त दूर से साइकिल चलाकर उनसे मिलने के लिए जा रहा है. भक्त सातवीं क्लास में पढ़ाई करता है और उसे प्रेमानंद महाराज से मिलने की इतनी चाह है कि वो अपनी साइकिल से ही घर से निकल गया. इस छोटे से भक्त की साइकिल से मथुरा आने की तस्वीर सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई.
लखनऊ से आया मथुरा
प्रेमानंद महाराज का नन्हा भक्त राजधानी लखनऊ से साइकिल चलाकर उनसे मिलने के लिए मथुरा आया. लगभग 400 किलोमीटर की दूरी तय करके नन्हा भक्त उनके दरबार पर पहुंच गया. जब बच्चा घरवालों को नहीं मिल रहा था तो लोगों ने उसका पता लगाने की कोशिश की. उसी पता लगाने के बीच ही सीसीटीवी फुटेज की तस्वीर सामने आई, जिसमें नन्हा बच्चा प्रेमानंद महाराज से मिलने की चाह में साइकिल चलाए जा रहा था.