‘अब दूसरी बेटी को ससुराल नहीं भेजूंगी…’ निक्की को याद करके फफक पड़ीं मां

ग्रेटर नोएडा में हुए निक्की हत्याकांड के बाद सनसनी फैल गई है. निक्की की मां उसे याद करके फफक पड़ीं. उन्होंने कहा कि अब मैं अपनी दूसरी बेटी को ससुराल नहीं भेजूंगी. इसके साथ उन्होंने दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की.

निक्की और उसकी बहन कंचन

यूपी के ग्रेटर नोएडा में हुए निक्की हत्याकांड ने सबको झकझोर कर रख दिया है. आरोप है कि कासना इलाके में निक्की के पति विपिन भाटी ने उसे जिंदा जला दिया. वारदात के बाद निक्की के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. निक्की और उसकी बड़ी बहन कंचन की शादी एक ही परिवार के 2 लड़कों से हुई थी. मां का कहना है कि अब अपनी बड़ी बेटी कंचन को उस घर में दोबारा नहीं भेजेंगीं. उन्होंने रोते हुए कहा कि एक बेटी को भेजकर पहले से ही पछता रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक दोनों बहनें मिलकर पार्लर चलाती थीं और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव थीं. वे पार्लर की रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती थीं. यही बात निक्की के पति और ससुराल वालों को नागवार गुजरती थी. निक्की और कंचन के वीडियो बनाने को लेकर कई बार घर में झगड़े हो चुके थे.

सास ने रची थी साजिश

पुलिस जांच में सामने आया है कि वारदात के दिन पति और सास ने मिलकर निक्की को आग के हवाले कर दिया. इस मामले में पुलिस ने पति विपिन, सास, ससुर और जेठ को गिरफ्तार कर लिया है. परिवार का आरोप है कि हत्या की साजिश निक्की की सास ने ही की थी.

निक्की को याद करके उनकी मां फफक पड़ीं. उन्होंने रोते हुए कहा कि जैसे मेरी बेटी को जिंदा जलाया गया, वैसे ही आरोपियों को भी आग लगा देनी चाहिए. उन्होंनें आरोपियों को फांसी देने की मांग की है.

वीडियो आया सामने

घटना के बाद से लोगों में गुस्सा है और सोशल मीडिया पर भी निक्की को न्याय दिलाने की मुहिम चल रही है. इस बीच एक कथित वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें आरोपी विपिन घर के बाहर बदहवास दौड़ता दिख रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह उसी समय का वीडियो है जब कमरे के अंदर निक्की को जलाया जा रहा था. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि आधिकारिक तौर पर नहीं हुई है.

परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों को कड़ी सजा नहीं मिलती, तब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिलेगा. मां का कहना है कि एक बेटी को खोने के बाद वे अपनी दूसरी बेटी को उस घर में नहीं भेजना चाहतीं हैं.