देवदूत बना ट्रैफिक कांस्टेबल… चलती कार में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, CPR देकर बचाई जान; खूब हो रही सराहना

मुरादाबाद में एक चलती कार में ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ गया. इससे उसकी कार डिवाइडर से टकरा गई. गनीमत रही कि वहां मौजूद ट्रैफिक कांस्टेबल राजपाल ने देख लिया और तुरंत सीपीआर देकर उसकी जान बचाई. यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और कांस्टेबल की तारीफ़ हो रही है. चालक मदन कुमार की हालत अब स्थिर है. एसपी ट्रैफिक ने कांस्टेबल को सम्मानित करने का फैसला किया है.

मुरादाबाद में ट्रैफिक कांस्टेबल ने सीपीआर देकर बचाई जान

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में चलती हुई एक कार में ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया. इस दौरान मसीहा बनकर आए ट्रैफिक पुलिस के एक कांस्टेबल ने इस ड्राइवर की जान बचा ली. इस घटना की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. हर कोई कांस्टेबल के इस प्रयास के लिए सराहना करता नजर आ रहा है. दरअसल ड्राइवर अपनी कार लेकर रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रहा था. इसी दौरान उसे दिल का दौरा पड़ गया.

इस घटना की वजह से कार पर से ड्राइवर का कार से नियंत्रण छूट गया और देखते ही देखते कार डिवाइडर से टकरा गई. संयोग ठीक था कि वहीं रेलवे स्टेशन के सामने ही ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल राजपाल ने देख लिया और दौड़कर मौके पर पहुंचा. उसने देखा कि ड्राइवर अपनी सीट पर बेहोश पड़ा था. चूंकि ड्राइविंग साइड डिवाइडर से सटी थी, ऐसे में कांस्टेबल ने बिना समय गंवाए दूसरी तरह से कार का दरवाजा खोल कर ड्राइवर को बाहर निकाला. इस दौरान उसने समझ लिया कि हार्ट अटैक का मामला है, इसलिए तुरंत सीपीआर देना शुरू कर दिया.

सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो

इससे ड्राइवर की जान बच गई. उसे होश में आते ही कांस्टेबल ने एंबुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल भेज दिया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने भी जब पूरा घटनाक्रम सुना तो ट्रैफिक कांस्टेबल की सूझबूझ की खूब सराहना की. यह पूरा घटनाक्रम करीब 20 मिनट तक चला. इस दौरान मौके पर मौजूद कई लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर मुरादाबाद पुलिस को टैग करते हुए सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया. यही फोटो और वीडियो अब वायरल हो रहे हैं.

रामपुर के निवासी हैं ड्राइवर मदन

एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार के मुताबिक ड्राइवर मदन कुमार चौधरी रामपुर के रहने वाले हैं. अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है. उन्होंने बताया कि ट्रैफिक कांस्टेबल के इस सराहनीय कार्य के लिए उसे पुलिस विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा. वहीं सूचना पर पहुंचे मदन के परिवार वालों ने कांस्टेबल को दूसरा भगवान बताया. कहा कि वह रामपुर के ज्वाला नगर में रहते हैं. 52 वर्षीय मदन कुमार चौधरी मंगलवार को मुरादाबाद किसी कॉलेज में बच्चों को परीक्षा दिलाने आए थे. इसी दौरान यह घटना हो गई.