पड़ोस की युवती संग मोमोज खाने गई थी लड़की, सुबह जंगल में मिली, परिजनों ने हालत देखी तो रह गए सन्न

14 अक्टूबर की शाम को पड़ोस की युवती के साथ मोमोज खाने पहुंची नाबालिग लड़की अगले दिन सुबह घायल अवस्था में जंगल में मिली थी. गंभीर हालत में परिजनों ने उसे अस्पताल में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. काफी कोशिशों के बाद भी नाबालिग की जान नहीं बचाई जा सकी.

नाबालिग लड़की का इलाज के दौरान मौत

मुरादाबाद में 14 तारीख को घायल अवस्था में नाबालिग लड़की मिली. अब अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका के परिवार वालों नाबालिग शव को साथ लेकर कटघर कोतवाली के बाहर आरोपियों कि गिरफ्तारी के लिए जमकर धरना-प्रदर्शन किया. परिजनों का आरोप है कि नाबालिग के गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था.

मृतक की मां का आरोप: “मेरी बेटी के साथ गैंगरेप कर हत्या की गई”

मृतका की मां ने बताया कि 14 अक्टूबर की रात उनकी बेटी घर के पास रहने वाली एक परिचित लड़की मोमोज खिलाने के बहाने अपने साथ ले गई. कुछ देर बाद पड़ोस में रहने वाली लड़की वापस आ गई. लेकिन मेरी बेटी उसके साथ नहीं थी. काफी खोजने के बाद भी बेटी का पता नहीं चला.

मृतका की मां ने आगे बताया कि बेटी की लाश अगले दिन जंगल में घायल अवस्था में मिली. उसके कपड़ों पर कांटे और खून के निशान थे. गंभीर हालत में नाबालिग को जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

बेटी अगले दिन जंगल में घायल अवस्था में मिली, उसके कपड़ों पर कांटे और खून के निशान थे. गंभीर हालत में उसे पहले सरकारी अस्पताल ले जाया गया, फिर वहां से हायर सेंटर रेफर किया गया, जहां आज उपचार के दौरान लड़की की मौत हो गई.

दादी का बयान: “मोमोज खाने के बहाने ले गई और वापिस नहीं लौटी”

मृतका की दादी उषा देवी ने बताया कि 14 अक्टूबर की शाम करीब 6 बजे पड़ोस की रहने वाली लड़की अपने घर आई थी और मोमोज खाने के बहाने मृतका को साथ ले गई. जब देर रात तक दोनों घर नहीं लौटे तो चिंता हुई. बाद में दूसरी लड़की की मां ने सूचना दी कि दोनों का एक्सीडेंट हुआ है. परिजन जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि दूसरी लड़की पूरी तरह ठीक थी और अपने घर लौट आई. दादी ने सवाल उठाया कि अगर एक्सीडेंट हुआ था तो चोटें सिर्फ मेरी पोती को ही क्यों आईं? उनके अनुसार मृतका के गले पर निशान थे और सिर में चोट भी दिखाई दे रहा था.

पुलिस का बयान: “संदिग्ध परिस्थितियों में चोट लगी, जांच जारी”

इस मामले पर पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले मृतका अपनी महिला दोस्त के साथ मुड़ा पांडे इलाके गई थी, जहां उसे चोटें आईं और अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने आगे बताया कि परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने मृतका की दोस्त और उसके जानने वालों से पूछताछ शुरू कर दी है.

भीड़ का प्रदर्शन और प्रशासन की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग कटघर थाना के बाहर जुट गए और नाबालिग के लिए न्याय की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. सड़क पर शव रखकर लोगों ने काफी देर तक जाम लगाया. बाद में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाने-बुझाने के बाद लोगों ने शव को सड़क से हटाया.पुलिस ने भरोसा दिया कि घटना में जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.