गजब की स्कीम, यूपी में 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज, 2500 बीमारियों पर कवरेज, ऐसे करें अप्लाई

सीएम जन आरोग्य योजना के तहत 5 लाख तक का फ्री इलाज किया जाता है. इसमें कुल 2500 से ज्यादा बीमारियां, सर्जरी और 1500 से अधिक हेल्थ पैकेज दिए जाते हैं. इसमें कई सारी गंभीर बीमारियों को कवर किया जाता है.

सीएम जन आरोग्य योजना

उत्तर प्रदेश में आप 5 लाख का मुफ्त इलाज करा सकते हैं. इसके लिए आपके पास आयुष्मान कार्ड होने की भी जरूरत नहीं है. यह संभव है मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत. इस स्कीम की खास बात ये है कि यह सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी काम करता है.

2500 से ज्यादा बीमारियों की कवरेज

सीएम जन आरोग्य योजना योजना में कुल 2500 से ज्यादा बीमारियां, सर्जरी और 1500 से अधिक हेल्थ पैकेज दिए जाते हैं. इसमें हार्ट अटैक, बाईपास सर्जरी, कैंसर, किडनी, न्यूरोसर्जरी समेत कई गंभीर बीमारियों कवर किए जाते हैं. इस योजना के तहत मरीज अपना इलाज पूरी तरह कैशलेस और पेपरलेस तरीके से करा सकता है.

किन्हों मिल सकता है इस योजना का लाभ

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना जरूरी है. साथ ही अगर आप गरीब/असंगठित मजदूर, सरकारी पंजीकृत श्रमिक, बीपीएल कार्डधारक या राज्य की तरफ से चिन्हित किए गए कमजोर वर्ग से हैं तो आप इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

आवेदन के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत

अगर आप इस योजना के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके कुछ दस्तावेज होने जरूरी है. इसमें आधार कार्ड, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र तथा जन्म प्रमाण पत्र सबसे महत्वपूर्ण है. अगर इनमें से कोई भी डॉक्यूमेंट आपके पास नहीं है तो आप इस योजना के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं.

यहां कर सकते हैं आवेदन

आप इस योजना के ऑफिशियल वेबसाइट https://ayushmanup.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन सब्मिट करने के बाद उसका सत्यापन किया जाएगा. सब कुछ सही पाए जाने के बाद लाभार्थी को गोल्डन कार्ड मिल जाता है. इस कार्ड के जरिए लाभार्थी को हर साल ₹5 लाख का कैशलेस इलाज मिलता है. आप इस योजना के लिए नजदीकी जनसुविधा केंद्र पर भी जाकर अप्लाई कर सकते हैं. यहां अपने सारे दस्तावेज जमा करे और जनसुविधा केंद्र का कर्मचारी आवेदन के लिए आगे की प्रकिया पूरा कर देगा.