36 से अधिक मुकदमे, 1 लाख का इनामी… संजीव जीवा-मुख्तार अंसारी गैंग के बदमाश को यूपी पुलिस नें पहुंचा दिया यमलोक
शामली में एक लाख के इनामी बदमाश फैसल को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. इसपर तकरीबन 36 अपराधिक मुकदमे थे. साथ ही इ संजीव जीवा और मुख्तार अंसारी गैंग से भी इसका संबंध रहा है. मुठभेड़ में एक सिपाही के पैर में भी गोली लगी है.
शामली जिले में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में संजीव जीवा गैंग का शार्प शूटर और एक लाख रुपये का इनामी बदमाश फैसल पुत्र अकील पुलिस की जवाबी फायरिंग में ढेर हो गया. मुठभेड़ के दौरान एसओजी सिपाही दीपक निर्वाण गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह मुठभेड़ झिंझाना थाना क्षेत्र के ऊन-चौसाना मार्ग पर भोगी माजरा गांव के पास हुई. देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध बदमाश इलाके में वारदात की फिराक में घूम रहे हैं. इस सूचना पर स्वाट टीम और झिंझाना पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया और इलाके की घेराबंदी की.
पुलिस ने रोका तो बदमाश ने कर दी फायरिंग
पुलिस ने बाइक सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई की. गोलीबारी के दौरान बदमाश फैसल को सीने में गोली लगी, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. घायल फैसल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
संजीव जीवा और मुख्तार गैंग से था संबंध
पुलिस जांच में पता चला है कि फैसल पिछले कुछ समय से मुजफ्फरनगर के खालापार इलाके में रह रहा था. वह कुख्यात गैंगस्टर संजीव जीवा के गिरोह का सक्रिय सदस्य और गैंग का शार्प शूटर था. फैसल पर हत्या, लूट, रंगदारी, गैंगस्टर एक्ट और अवैध हथियार रखने जैसे तीन दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज थे. पुलिस के अनुसार, वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सक्रिय था और लंबे समय से फरार चल रहा था. इसके अलावा वह मुख्तार अंसारी गैंग से भी उसका संबंध था.
उसका साथ डेढ़ महीने पहले ही एनकाउटर में ढेर
गुरुवार यानी 23 अक्टूबर शाम को ही बरनावी निवासी जीतराम और उनकी पत्नी से बाइक, मोबाइल और नकदी लूटी. इसी वारदात के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी. उसका साथी शाहरुख पठान करीब डेढ़ माह पहले एसटीएफ मुठभेड़ में मारा गया था. दोनों मिलकर कई वारदातों को अंजाम देते थे और अपने गिरोह का नेटवर्क मजबूत कर रहे थे.
फैसल के पास ये चीजें हुईं बरामद
पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से दो बाइक, दो 32 बोर की पिस्टल, नौ जिंदा कारतूस, पांच खोखे, लूटी गई बाइक, मोबाइल और नकदी बरामद की है. एसपी एन.पी. सिंह ने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत जुटाए गए हैं. फरार बदमाश की तलाश के लिए पुलिस ने जंगलों में रातभर कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया.
मुठभेड़ में सिपाही को भी लगी गोली
मुठभेड़ के दौरान एसओजी टीम के सिपाही दीपक निर्वाण को गोली लगी. पुलिस ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि गोली पैर को छूकर निकल गई है. सिपाही की हालत खतरे से बाहर है. यह शामली पुलिस की एक हफ्ते में दूसरी बड़ी सफलता है. इससे पहले जिले में एक लाख के इनामी बदमाश नफीस को भी मुठभेड़ में मार गिराया गया था. नफीस पर भी हत्या, लूट और अपहरण जैसे संगीन मामले दर्ज थे. लगातार दो इनामी अपराधियों के मारे जाने से अपराध जगत में हड़कंप मच गया है और पुलिस की साख में बड़ा इजाफा हुआ है.
