छोटा बच्चा जानकर… कुत्ते ने डराया तो मुर्गे ने ऐसे दिया जवाब, वायरल हो गया VIDEO
एक मुर्गे और एक कुत्ते के बीच जमकर लड़ाई हुई. इस लड़ाई में मुर्गा कुत्ते का ना केवल जमकर मुकाबला करता नजर आ रहा, बल्कि कई बार कुत्ते को पीछे हटने के लिए मजबूर भी कर देता है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

अक्सर आपने देखा होगा कि मुर्गे कुत्तों के डर से भागते फिरते हैं. कई बार तो उन्हें पेड़ या मकान की मुंड़ेर पर शरण लेनी पड़ जाती है, लेकिन उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कुछ ऐसा हुआ है कि आप हंसते हंसते पेट पकड़ लेंगे. यहां एक मुर्गे और एक कुत्ते के बीच जमकर लड़ाई हुई. इस लड़ाई में मुर्गा कुत्ते का ना केवल जमकर मुकाबला करता नजर आ रहा, बल्कि कई बार कुत्ते को पीछे हटने के लिए मजबूर भी कर देता है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
मामला मुरादाबाद के काजीटोला क्षेत्र में दो दिन पहले का बताया जा रहा है. लोग सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो को खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक काजीटोला में एक सफेद रंगा मुर्गा चुग्गा खा रहा था. इसी दौरान एक आवारा कुत्ता आया और मुर्गे को डराकर भगाने की कोशिश की. मुर्गे ने पहले तो कुत्ते को नजरअंदाज किया, लेकिन कुत्ते की हरकत जारी रही तो मुर्गे ने जवाब देना शुरू कर दिया.
दोनों में हुई रोमांचक लड़ाई
लगातार आगे बढ़ रहे कुत्ते को रोकने के लिए मुर्गा आकर सामने खड़ा हो गया. इसके बाद मुर्गे ने चोंच से कुत्ते पर प्रहार किया. कुत्ते ने भी जवाब दिया, लेकिन मुर्गे के ताबड़तोड़ प्रहार से कुत्ते को पीछे हटने के लिए मजबूर होना पड़ा. इस घटना को देखने के लिए काफी संख्या में लोग भी जमा हो गए. इन लोगों ने थोड़ी देर तक तो इनकी लड़ाई के मजे लिए, फिर एक व्यक्ति ने डंडे फटकार कर दोनों को अलग कर दिया. इसके बाद कुत्ता अपनी राह चला गया और मुर्गा फिर से अपना चुग्गा खाने लगा.
हैरान करने वाला वीडियो
सोशल मीडिया में वायरल यह वीडियो काफी हैरान करने वाला है. स्थानीय लोगों के मुताबिक अब तक तो उन्होंने कुत्तों के डर से मुर्गों को भागते हुए देखा है. कई बार कुत्तों की वजह से मुर्गे पेड़ की डाली या छत की मुंड़ेर पर बैठ जाते हैं, लेकिन यहां मुर्गे ने ऐसी बहादुरी दिखाई कि कुत्ते को ही दुम दबाकर भागना पड़ा. लोग इस लड़ाई को देख मुर्गे की बहादुरी की खबू सराहना करते नजर आ रहे हैं.