गजब गुरु जी! स्कूल में पढ़ने आए बच्चों की ही कमर पर बांध दिया कीटनाशक का ड्रम, पेड़ों पर कराया स्प्रे; Video

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक स्कूल में बच्चों को कीटनाशक छिड़कने पर मजबूर किया गया, जिससे उनकी जान को खतरा है. यह वायरल वीडियो घोर लापरवाही उजागर करता है. अभिभावकों ने बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ और पढ़ाई बाधित होने पर रोष व्यक्त किया है. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस गंभीर मामले की जांच के आदेश दिए हैं, जिसमें दोषी शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की उम्मीद है.

मुरादाबाद के स्कूल में कीटनाशक का छिड़काव करते बच्चे

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. जिले के ठाकुरद्वारा तहसील के आसलेमपुर गांव के स्कूल में पढ़ने आए बच्चों को पेड़ों पर कीटनाशक छिड़कने का काम दे दिया गया है. इसके लिए बच्चों की कमर पर कीटनाशक भरा ड्रम बांध दिया गया और उन्हें घूम-घूमकर पेड़ों पर छिड़काव करने को कह दिया गया. यही नहीं, स्कूल के टीचर अपनी नाक पर रुमाल बांधे और हाथ में छड़ी लेकर वहीं बगल में खड़े नजर आए. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद मुरादाबाद में बड़ा बवाल शुरू हो गया है.

पेरेंट्स एसोसिएशन मुरादाबाद के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने इस वीडियो के आधार पर मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने यह वीडियो सिर्फ लापरवाही का नहीं, बल्कि मासूम बच्चों की जान जोखिम में डालने का भी है. वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 10–12 साल के बच्चे अपनी पीठ पर कीटनाशक दवा से भरी टंकी लटकाए पेड़ों पर छिड़काव कर रहे हैं. इस दौरान जहरीली दवा उड़कर इन बच्चों के ऊपर भी आ रही है. इससे बच्चों की जान का खतरा या रिएक्शन होने की भी आशंका है.

पढ़ाई होती नहीं, थमा दिया खतरनाक काम

वायरल वीडियो पर बड़ी संख्या में अभिभावकों ने प्रतिक्रिया दी है. कहा कि सरकारी स्कूल में ठीक से पढ़ाई तो होती नहीं, लेकिन बच्चों से साफ सफाई कराने से लेकर कीटनाशक छिड़कने का काम जरूर कराया जाता है. बच्चे घर से किताबों का बैग लेकर स्कूल जाते हैं पढ़ने के लिए, लेकिन स्कूल का स्टॉफ बैग रखवाकर पूरे दिन उन्हें दूसरे कामों में उलझाए रखता है. इससे बच्चों का भविष्य चौपट हो रहा है. इस मामले का हवाला देते हुए अभिभावकों ने शिक्षा विभाग से संबंधित टीचर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

बीएसए ने दिए जांच के आदेश

वायरल वीडियो पर पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार मासूम बच्चों की जान दाव पर नहीं लगाया जा सकता. उन्होंने इस संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बात करने की बात कही है. उधर, वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने जांच की जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारी मनोज बोस को सौंपी है. बीएसए के मुताबिक जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.