बांग्लादेशी है ये ‘सीमा हैदर’… अमरोहा के युवक से सऊदी में निकाह, अवैध तरीके से पार किया बॉर्डर; SIR में खुलासा
सीमा हैदर की तरह ही अवैध तरीके से इंटरनेशनल बॉर्डर पारकर अमरोहा पहुंची एक बांग्लादेशी महिला रीना बेगम को पुलिस ने पकड़ लिया है. सऊदी अरब की एक कंपनी में काम करने के दौरान इसने अमरोहा के रहने वाले राशिद अली से प्रेम विवाह किया था. इसके बाद नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारतीय सीमा पारकर अमरोहा आ गई थी. SIR कार्यक्रम के तहत बीएलओ ने संदेह होने पर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया है.
पाकिस्तानी सीमा हैदर की कहानियां आप खूब पढ़ चुके हैं, अब इस बांग्लादेशी सीमा हैदर की कहानी पढ़िए. इसकी कहानी थोड़ी अलग है. इसमें बांग्लादेश की रहने वाली युवती सऊदी अरब में यूपी के अमरोहा के रहने वाले युवक के प्यार में पड़ जाती है. दोनों वहां निकाह करते हैं और छह साल तक मियां-बीवी की तरह रहे. इसके बाद दोनों ने भारत आकर रहने का फैसला किया. फिर बांग्लादेश से नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से बॉर्डर पार किया और उत्तराखंड के रास्ते आकर अमरोहा में रहने लगे.
इसी दौरान भारत निर्वाचन आयोग ने SIR कार्यक्रम शुरू कर दिया. इसी दौरान बीएलओ के जरिए मामले का खुलासा हुआ और अब पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक बांग्लादेशी युवती रीना बेगम अपने कथित शौहर राशिद अली के साथ दो महीने पहले अमरोहा आई थी. स्थानीय लोगों को राशिद ने रीना को भारतीय बताया था, खुद रीना भी अपना परिचय भारतीय के रूप में देती रही. इसी बीच एसआईआर के दौरान जब उससे उसके मां-बाप की डिटेल मांगी गई तो वह गच्चा खा गई. इसके बाद बीएलओ ने पुलिस को सूचना दी. अब पुलिस ने रीना और उसके शौहर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
सामने आई प्रेम कहानी
पुलिस के मुताबिक रीना बेगम और राशिद की कहानी पाकिस्तानी सीमा हैदर से थोड़ी अलग है. सीमा हैदर तो पबजी खेलते नोएडा के सचिन के संपर्क में आई थी और बाद में अपने चार बच्चों के साथ अवैध तरीके से बॉर्डर लांघकर भारत आ गई थी. जबकि रीना बेगम कुछ समय पहले तक सऊदी अरब में नौकरी करती थी. उसी कंपनी में अमरोहा का रहने वाला राशिद भी काम करता था. वहीं पर दोनों में प्यार हुआ और छह साल तक दोनों मियां बीवी की तरह रहे. इसके बाद रीना ने शौहर के घर आकर रहने का फैसला किया और दो महीने पहले दोनों अवैध तरीके से भारत आ गए.
ऐसे पार किया बॉर्डर
पुलिस की पूछताछ में राशिद और रीना ने बताया कि सऊदी अरब से पहले दोनों बांग्लादेश गए और वहां से बाई एयर टूरिस्ट वीजा पर नेपाल आए. यहां से इन्होंने पैदल ही बॉर्डर पार किया और उत्तराखंड के टनकपुर पहुंच गए. फिर बस से सितारगंज, रुद्रपुर, रामपुर, मुरादाबाद होते हुए नौ अक्टूबर को अमरोहा आए. पुलिस के मुताबिक रीना के पास बांग्लादेश का पासपोर्ट तो मिला है, लेकिन वह केवल सऊदी अरब के लिए ही वैध है. इसकी वैधता साल 2028 तक है. हालांकि उसके पास भारत आने या भारत में रहने संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिला है.
8 घंटे तक पुलिस ने किया पूछताछ
अमरोहा पुलिस कोतवाल बालेंद्र यादव के मुताबिक संदेह के आधार पर दोनों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया. जहां करीब आठ घंटे तक दोनों से पूछताछ हुई. इस दौरान दोनों ने पहले तो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन रीना के सोशल मीडिया एकाउंट से मिले वीडियो दिखाकर पूछताछ की गई तो दोनों ने हकीकत कबूल लिया. इसके बाद दोनों के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर चालान किया गया है. एसपी अमित कुमार आनंद के मुताबिक पूछताछ में रीना या राशिद का किसी आपराधिक मामले में शामिल होना नहीं पाया गया है. वहीं रीना का मकसद केवल भारत आकर अपने शौहर के घर में रहना पाया गया है.
