शादी में मुलाकात और साथ जीवन बिताने का सपना… अल्का के बॉयफ्रेंड ने ही चाकू से उसे मार डाला
अल्का, साहब से एक शादी में 2024 में मिली थी. दोनों के बीच बातें हुईं और फिर प्यार हो गया. अल्का बिंद अब साहब बिंद के साथ पूरा जीवन बिताने का सपना देखने लगी, लेकिन उसे कहां पता था कि साहब को ये बात पसंद नहीं आएगी और उसे अपने जान से हाथ धोना पड़ेगा. पुलिस ने साहब को भदोही से गिरफ्तार किया है.

प्यार और फिर शादी का सपना, एक युवती की जान का दुश्मन बन बैठा. बीते दिन वाराणसी में एमएससी की पढ़ाई कर रही छात्रा का हाइवे के पास शव मिला था. अब इस मामले में पुलिस ने हत्या करने वाले शख्स को भदोही से गिरफ्तार किया है. डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल ने बताया कि अल्का बिंद की हत्या उसके बॉयफ्रेंड साहब बिंद ने की है. आरोपी पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश कर रहा था और उसने पुलिस की पिस्टल लेकर पुलिस पर ही फायरिंग करने की कोशिश की. पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की जिसकी वजह से उसके दाहिने पैर में गोली लग गई. आरोपी साहब बिंद को पुलिस ने हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है.
शादी करना चाहती थी अल्का
आरोपी साहब बिंद ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि अल्का और उसकी मुलाकात 2024 में एक शादी समारोह में हुई थी. ये शादी मेहंदीगंज थी. लंबी बातों के बाद मुलाकात हुई और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. साहब ने बताया कि वो सूरत में काम करता है इसलिए उनकी मुलाकात कम हो पाती थी. दोनों नवरात्रि और होली के मौके पर पहले भी होटल विधान बसेरा में दो बार मिले थे. अब अल्का उससे शादी करना चाहती थी और वो बार-बार साहब से शादी करने की बात कहती थी. साहब ने अल्का पर आरोप लगाया कि वो बार-बार पैसों की मांग करती थी.
इसलिए उसने अल्का की हत्या का प्लान बनाया. 2 जुलाई को साहब बिंद सूरत से वाराणसी पहुंचा. होटल में कमरा लिया और पहले से की गई प्लानिंग के हिसाब से उसने अल्का को बुलाकर चाकू से गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद पहचान छुपाने की नीयत से उसने अल्का का मोबाइल और एडमिट कार्ड लेकर फरार हो गया.
ऐसे चला साहब का पता
CCTV फुटेज, होटल रजिस्टर में दर्ज डीटेल्स और सर्विलांस की मदद से पुलिस साहब तक पहुंच पाई. पुलिस ने मृतका के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स भी चेक की. जिसमें उसकी बातें मिर्जापुर के रहने वाले साहब बिंद से हुई थी. पुलिस ने उसे इस हत्या में नामजद आरोपी बताया और उसकी खोजबीन शुरू की. आरोपी की लोकेशन भदोही में उसकी बहन के घर मिली. जहां, आज मिर्जामुराद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.



