‘बेटी से है जान का खतरा’, राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह के हंगामे के बाद पिता ने पुलिस से की शिकायत

रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह के खिलाफ उनके माता-पिता ने पुलिस से सुरक्षा मांगी है. आरोप है कि भानवी सिंह ने उन्हें जान का खतरा है. उन्होंने करोड़ों की संपत्ति बेचकर गायब कर दी है. माता-पिता का कहना है कि भानवी सिंह संपत्ति के लालच में उनसे मारपीट भी करती है और पहले भी कई बार घर में जबरदस्ती घुस चुकी हैं. पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई गई है और भानवी सिंह को घर आने से रोकने की मांग की गई है.

अपनी पत्नी के साथ रघुराज प्रताप सिंह

प्रतापगढ़ में रघुराज प्रताप की पत्नी भानवी सिंह के हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद उनके अपने माता-पिता ने भी पुलिस को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने डीजीपी और लखनऊ पुलिस कमिश्नर से लगायी न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने चिट्ठी में साफतौर पर लिखा है कि उन्हें भानवी से है जान का खतरा है. दरअसल, कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का उनकी पत्नी के साथ साकेत कोर्ट में 3 साल से तलाक का केस चल रहा है.

इतना ही नहीं भानवी सिंह के माता-पिता ने उनपर यह भी आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को प्रॉपर्टी का लालच है. इस वजह से वो उनसे मारपीट भी करती है. भानवी सिंह से अपनी सुरक्षा के लिए उन्होंने पुलिस से मांग की है. लेटर में उन्होंने कहा है कि भानवी सिंह को उनके घर आने से रोका जाए, क्यों इसके पहले भी वो वहां पर जाकर तमाशा कर चुकी हैं. इतना ही नहीं उन्होंने मां और बहन से संपत्ति की वजह से मारपीट भी की है.

जबरन घर का ताला तोड़कर घर में घुसीं

आरोप है कि कुछ साल पहले बस्ती में भी उन्होंने जबरन घर का ताला तोड़ा था और जबरन घुस गईं थीं. चिट्ठी में यह भी बताया गया है उन्होंने नौकरों को रिश्वत देकर भी साजिश रची. उन्होंने एक नौकर को गाड़ी देने का लालच दिया था. इसके बदले में उन्होंने कहा था कि वो मां, पिता और बहन के खाने में जहर मिलाकर दे दे.

पिता ने लेटर में यह भी बताया कि उन्होंने विश्वास कर भानवी को पावर ऑफ अटॉर्नी दिया था लेकिन भानवी ने उनसे बिना पूछे करोड़ों की संपत्ति बेच दी और उसके रुपये भी गायब कर दिये.

सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

भानवी सिंह मंगलवार की रात को लखनऊ के सिल्वर ओक स्थित अपने माता पिता और बहन के घर पर गयी थीं, जहां उन्होंने कई बार दरवाज़ा खटखटाया पर उनके परिवार ने उनके लिए दरवाजा नहीं खोला, जिसके बाद भानवी सिंह ने जोरदार हंगामा किया.

उनकी छोटी बहन साध्वी सिंह ने उसके बाद पुलिस बुलायी जिन्होंने समझा बुझाकर भानवी सिंह को वापस भेजा. घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि भानवी सिंह एक महिला के साथ दरवाजे के बाहर खड़ी हैं और बार-बार बेल बजा रही हैं पर कोई दरवाजा नहीं खोल रहा है.