मुजफ्फरनगर में सुबह-सुबह भीषण हादसा, कार-ट्रक की टक्कर में 5 लोगों की दर्दनाक मौत
मुजफ्फरनगर के तितावी के बायपास स्थित जयदेव होटल के पास एक दर्दनाक हादसा हुए. इस हादसे में एर्टिगा में बैठे लोगों में से 5 की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी घायलों को जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
मुजफ्फरनगर से भीषण हादसे की खबर आ रही है. यहां सुबह 6.15 मिनट पर एक आर्टिगा कार ट्रक से टकरा गई. हादसे में कार में सवार 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वही, एक की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है. इस भीषण हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शोक संवेदना प्रकट की है.
जानकारी के मुताबिक यह हादसा तितावी के बायपास स्थित जयदेव होटल के पास हुआ. एर्टिगा कार में बैठे सवाल करनाल से हरिद्वार अस्थियां विसर्जित करने जा रहे थे. हादसे की वजह ड्राइवर को नींद की झपकी आना बताया जा रहा. घायलों को जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
मौके पर पहुंची पुलिस
कार-ट्रक की टक्कर होने तेज आवाज सुन स्थानीय भी मौके पर पहुंचे उनके मुताबिक कार की स्पीड बेहद तेज थी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई. फिर स्थानीय लोगों की मदद से परखच्चे उड़ चुके कार से लोगों को बाहर निकाल कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.
सीएम योगी ने प्रकट की संवेदना
मुजफ्फरनगर में हुए इस भीषण हादसे का संज्ञान सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी लिया. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के लिए संवेदना प्रकट की है. इसके अलावा घायलों का समुचित इलाज के लिए प्रशासन को निर्देश दिए.
फरीदपुर से अस्थियां लेकर हरिद्वार जा रहे थे कार सवार
मृतकों के परिजनों ने बताया कि पिछले दिनों उनके परिवार के ही महेंद्र नाम के व्यक्ति की मौत हुई थी. ऐसे में फरीदपुर से उनकी अस्थियां लेकर उनका बेटा पीयूष और परिवार के अन्य सदस्य मोहिनी, अंजू, विक्की राजेंद्र, हार्दिक और शिवा हरिद्वार जा रहे थे. इस दौरान तितावी क्षेत्र में ये हादसा हो गया.
पुलिस ने क्या बताया?
घटना की जानकारी देते हुए सीओ फुगाना रुपाली राव ने बताया कि थाना तितावी क्षेत्र में एक एक्सीडेंट हुआ है. एक अर्टिगा गाड़ी में हरियाणा के 7 लोग सवार थे. वह हरिद्वार अस्थि विसर्जन के लिए जा रहे थे . इस दौरान जगदेव होटल के पास अर्टिगा गाड़ी एक खड़े ट्रक में भिड़ गई. इस हादसे में कार में सवार 6 लोगों मौके पर ही मौत हो गई. मृतक व्यक्तियों में तीन महिला और तीन पुरुष हैं.