2010 की तरह शहर जलाने की थी साजिश, बिहार-बंगाल से बुलाए गए थे 5000 दंगाई, बरेली हिंसा की पूरी कहानी

बरेली में हिंसा की सोची-समझी साजिश का खुलासा हुआ है. 5000 दंगाइयों को बिहार और बंगाल से बुलाकर छोटे-छोटे समूहों में हिंसक घटनाओं को अंजाम देने की जिम्मेदारी दी गई थी. हालांकि मास्टरमाइंड तौकीर रजा की योजना को पुलिस की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई ने विफल कर दिया. समय रहते पुलिस के सक्रिय होने से बरेली को जलने से बचाया जा सका है.

बरेली में हिंसा की बड़ी साजिश का खुलासा Image Credit:

बरेली में हिंसा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. आई लव मोहम्मद पोस्टर विवाद की आड़ में यह हिंसा एक सोची समझी साजिश के तहत हुई और इसकी स्क्रिप्ट कई दिन पहले लिखी गई थी. इसके लिए दंगाई बिहार और बंगाल से बुलाए गए थे. योजना थी कि छोटे-छोटे ग्रुपों में बंटकर अलग अलग स्थानों पर हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी 5000 दंगाइयों को दी गई थी. यह खुलासा बरेली हिंसा के आरोप में पकड़े गए दंगाइयों ने खुद पुलिस की पूछताछ में किया है. उनका यह खुलासा सुनकर पुलिस भी दंग रह गई.

चूंकि पुलिस को इस हिंसा के मास्टरमाइंड तौकीर रजा के हिंसा कराने का पैटर्न मालूम था. इस पैटर्न पर उसने साल 2010 में भी दंगा कराया था. उसने खुद दंगाइयों को ईंट, पत्थर, पेट्रोल बम और अन्य हथियार उपलब्ध कराए थे. ऐसे में समय रहते पुलिस एक्टिव हुई और समय रहते एक्शन में आकर बरेली को जलने से बचा लिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बरेली हिंसा की साजिश में 390 मस्जिदों को भी शामिल किया गया था. बाहर से बुलाए गए दंगाई इन्हीं मस्जिदों में ठहराए गए थे.

ऐसे सड़कों पर उतरे दंगाई

पुलिस सूत्रों के मुताबिक सभी दंगाई योजना के तहत जुमे की नमाज के बाद बाहर निकले और हंगामा शुरू किया. इस दौरान पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन दंगाइयों ने पथराव शुरू कर दिया. देखते ही देखते पेट्रोल बम फेंके जाने लगे. यहां तक कि मीडिया कर्मियों पर भी हमला किया गया. दंगा दूसरी मस्जिदों के बाहर भी होना था, लेकिन पुलिस की सतर्कता की वजह से दंगाइयों की योजना विफल हो गई. पुलिस की जांच में पता चला है कि तौकीर रजा ने धर्म की आड़ में लोगों को भड़काने की कोशिश की.

अब तक 77 अरेस्ट

बरेली हिंसा के मामले में पुलिस ने अब तक 77 दंगाइयों को अरेस्ट किया है. इनमें मास्टरमाइंड तौकीर रज़ा और उनकी पार्टी के नेता नदीम, शमशाद भी शामिल हैं. इस मामले में अब तक कुल 10 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें से सात मुकदमों में खुद तौकीर रजा नामजद है. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए तौकीर रजा की डेढ़ सौ करोड़ की संपत्ति चिन्हित की है. पुलिस के मुताबिक इसमें वे संपत्तियां भी शामिल हैं, जिसे तौकीर रज़ा ने अपने रिश्तेदारों, मददगारों और उन्हें शरण देने वालों के नाम कराई है.