थप्पड़ मारे, वर्दी फाड़ी, ट्रैफिक पुलिसकर्मी को पीटने के बाद बच्ची को गाड़ी में छोड़ भागे युवक

मुजफ्फरनगर में ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने जब रॉन्ग साइड से आ रही एक अर्टिगा को रोका तो उसमें सवार युवकों ने उनके साथ मारपीट की. साथ ही उनकी वर्दी तक फाड़ डाली. अब पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मुजफ्फरनगर में ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट

मुजफ्फरनगर के नावल्टी चौक पर रविवार यानी 2 नवंबर को ट्रैफिक पुलिस कर्मी से मारपीट का मामला सामने आया है. इस दौरान एक व्यक्ति ने पूरी घटना को मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

यह घटना 2 नवंबर की शाम उस वक्त हुई जब एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने रॉन्ग साइड से आ रही अर्टिगा कार सवारों को टोक दिया. फिर क्या था कार सवार दबंगो ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी ज़ामिन अली के साथ मार पिटाई करते हुए उनकी वर्दी तक फाड़ डाली.

लॉक कार में 4 साल की मासूम को छोड़ भाग गए युवक

पुलिस जब मौके पर पहुंची तब तक आरोपी जहां कार को लॉक पर मौके से फरार हो गए थे. कार के अंदर तकरीबन 4 वर्षीय बच्ची सोई हुई थी. इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार का शीशा तोड़कर समय रहते बच्ची को सकुशल कार से बाहर निकाला. कार सवार दबंगों की इस लापरवाही से बच्ची के लिए जानलेवा भी साबित हो सकती थी.

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस ने कार को कब्जे में लेते हुए कार सवारों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं. इस मामले को लेकर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि कोतवाली नगर क्षेत्र के नवलटी चौक चौरहा जो है वह पर एक रॉन्ग साइड आ रही गाड़ी को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने जब रोका तो गाड़ी में सवार युवक उनके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट करने लगे.

गाड़ी के मालिक के खिलाफ भी एफआईआर

उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए कठोर धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम बना दी गई है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गाड़ी के मालिक के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है. इसके अलावा अभद्रता करने वाले युवकों के नाम सामने आ गए हैं.