‘पाकिस्तान की जासूस है वो’… शादी के तीन महीने बाद गायब हुई पत्नी, कारोबारी ने की शिकायत

नोएडा सेक्टर 105 के रहने वाले लोकेश राठी ने अपनी पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है. उन्हें शक है कि उनकी पत्नी पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही थी. उन्होंने ये शादी ऑनलाइन की थी. रियल इस्टेट कारोबारी को शक है कि पाकिस्तान के युवक से शादी करने के बाद उसने लोकेश से शादी की.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

नोएडा में एक पति को अपनी पत्नी पर अजीबो-गरीब शक है. पति को ऐसा लगता है कि उसकी पत्नी पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही है. पति रियल एस्टेट का बिजनेस करता है. शादी के महज तीन महीने बाद ही पति को छोड़कर गायब हो गई. पति को पत्नी पर शक है कि पत्नी ने पाकिस्तान के एक युवक से शादी की थी. फिर उसने इसे मोहरा बनाया और झूठ बोलकर शादी कर ली, फिर शादी के कुछ ही महीनों बाद लापता हो गई.

नोएडा सेक्टर 105 में रहने वाले शख्स लोकेश ने पुलिस में इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई है. वो इसी सेक्टर के जज कॉलोनी में रहते हैं. लोकेश राठी नाम के रियल स्टेट के कारोबारी ने केंद्र सरकार को लेटर लिखा है और इस मामले को लेकर जांच की अपील की है. उन्होंने शिकायत में बताया है कि उनकी ये शादी किसी परिवार या फिर पहचानने वालों की वजह से नहीं बल्कि ऑनलाइन वेबसाइट्स के जरिए हुई थी. उन्होंने मथुरा की रहने वाली एक युवती से शादी की थी.

दिसंबर 2020 में हुई थी शादी

ये शादी दिसंबर 2019 में की गई थी. फिर दोनों ज्यादा दिन साथ नहीं रहे और वो12 मार्च 2020 से वहां लापता हो गई. आरोप है कि ऐसे में परेशान लोकेश ने पत्नी के पुराने रिकॉर्ड तलाशने की कोशिश की. तलाश में जो कुछ भी सामने आया उससे हर कोई दंग रह गया. कोरोना के समय से ही उनकी पत्नी लापता है और वो उसको खोजने में जुटे हुए हैं.

लोकेश का कहना है कि वो होली के मौके पर अपने घर मथुरा गई थी लेकिन, फिर भी वापस नहीं लौटी और वहां से लापता हो गई. लोकेश ने नोएडा के सेक्टर 39 थाने में पत्नी के गायब होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है. लोकेश ने सुरक्षा कारणों की वजह से कहा कि महिला के पासपोर्ट की भी जांच की जानी चाहिए ताकि, सच का पता लगाया जा सके. वहीं इस मामले में लोकेश की पत्नी ने भी उसके खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है.