ग्रेटर नोएडा: सोसायटी मीटिंग के दौरान बवाल, चली कुर्सियां, AOA और निवासियों के बीच हाथपाई
आम्रपाली गोल्फ होम्स एवं किंग्सवुड सोसायटी में जमकर बवाल मचा. यहां एओए और निवासियों के बीच मारपीट हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर कुर्सियां चली. फिर हाथापाई भी हुई. निवासियों ने आरोप लगाया कि एओए के पदाधिकारियों ने अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली गोल्फ होम्स एवं किंग्सवुड सोसायटी में रविवार यानी 18 जनवरी को जनरल बॉडी मीटिंग में जमकर हंगामा हुआ. यहां रहने वाले निवासियों ने अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन AOA के सदस्यों पर दुर्व्यवहार करने और जनरल बॉडी मीटिंग बर्खास्त करने का आरोप लगाया.
सोसायटी के निवासी गौरव और शिवराज ने बताया कि जीबीएम शुरू होने पर जब लोगों ने सवाल पूछने शुरू किए तो उन्हें मौका नहीं दिया गया. फिर उनके हाथों से माइक छीन लिए गए. एडहॉक एओए के सदस्यों ने गलत शब्दों का प्रयोग करते हुए दुर्व्यवहार किया.
टेंडर में गड़बड़ी के आरोप पर भड़के पद अधिकारी
विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाकर्मियों और निवासियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. जीबीएम में उपस्थित लोगों ने हाल ही में पास किए गए एफएमएस टेंडर का पूरा विवरण मांगा. इस टेंडर के तहत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये प्रति माह की एजेंसी नियुक्त की गई है. हालांकि, एडहॉक एओए सदस्यों ने टेंडर से जुड़े कोई भी दस्तावेज़ साझा करने से इनकार कर दिया.
एओए के अध्यक्ष ने अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया
निवासी सतीश राजाराम और उज्जवल ने आरोप लगाया कि एडहॉक एओए के अध्यक्ष ने लोगों से आपत्तिजनक और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया. इसके बाद निवासियों ने अपनी एक बैठक आयोजित की और निर्णय लिया कि एडहॉक एओए द्वारा लिए गए सभी प्रमुख वित्तीय निर्णयों विशेषकर टेंडर की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच कराई जाए.
कोर्ट जाने की तैयारी में सोसायटी के निवासी
हंगामा के बाद निवासियों ने अपनी अलग से बैठक कर इस मामले को कोर्ट ले जाने का फैसला किया. निवासियों का कहना है कि सोसायटी का संचालन किसी भी स्थिति में तानाशाही गाली-गलौज और अपारदर्शिता के आधार पर नहीं किया जा सकता है.