शराब पीते वक्त हुआ बवाल, ग्रेटर नोएडा में चार युवकों ने पीट-पीटकर ले ली अपने ही दोस्त की जान

ग्रेटर नोएडा में शराब पीते वक्त 4 दोस्तों ने पीट-पीटकर अपने ही एक दोस्त की जान ले ली. फिलहाल, चारों युवक फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश के लिए लगातार दबिश दे रही है. पुलिस ने परिजनों को जल्द ही आरोपियों के पकड़ लेने का आश्वासन दिया है.

4 दोस्तों ने अपने ही दोस्त की कर दी हत्या

ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 कोतवाली क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां शराब पीने के दौरान दोस्तों में विवाद हो गया. फिर 4 दोस्तों ने मिलकर एक दोस्त को पहले बेरहमी से पीटा. फिर उसकी जान ले ली. अब मृतक की पत्नी की तहरीर पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

शराब पीने के दौरान हुआ विवाद

जानकारी के मुताबिक बीटा 2 कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नाटो की मड़ैया में रहने वाले छत्रपाल 18 जनवरी की रात अपने चार दोस्त शिव, जितेंद्र, अभिषेक और रोहित के साथ बैठकर एक कमरे में शराब पी रहे थे. इस दौरान उनका अपने साथियों से किसी विषय पर विवाद हो गया. फिर चारों दोस्तों ने उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. इसके बाद पत्नी और अन्य पड़ोसियों की मदद से उसे नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मौत की सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस

थाना प्रभारी बीटा 2 ने बताया कि पत्नी के तहरीर पर 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल, चारों आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश के लिए पुलिस की टीम जगह-जगह दबिश दे रही है. पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

प्रारंभिक जांच में ये बात आई सामने

प्रारंभिक जांच में जो बात सामने आई है, उसके मुताबिक चारों आरोपी और मृतक कमरे मैं बैठकर शराब पी रहे थे. किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हुआ. विवाद बढ़ने पर चार दोस्तों ने एक के साथ मारपीट शुरू कर दी. इससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.