डराया-धमकाया, होटल में तीन दिन तक यौन शोषण, नोएडा में IAS के खिलाफ महिला अधिकारी ने और क्या-क्या लगाए आरोप?

उत्तर प्रदेश में नोएडा के आईएएस अधिकारी संदीप बागिया पर एक महिला अधिकारी द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में एक बेनामी चिट्ठी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. इसमें महिला अधिकारी को आईएएस अधिकारी द्वारा डराने-धमकाने और यौन शोषण करने का आरोप है. चिट्ठी में 5 लाख रुपये के भ्रष्टाचार में फंसी इस महिला अधिकारी को नोएडा के एक होटल में बुलाकर तीन दिन रखने का जिक्र है.

जीएसटी विभाग, नोएडा

उत्तर प्रदेश में स्टेट जीएसटी के एडिशनल कमिश्नर नोएडा के खिलाफ महिला अधिकारी द्वारा लगाए गए यौन शोषण का मामला लगातार गरमाता जा रहा है. इसी बीच महिला अधिकारी की वो शिकायत भी सामने आ गई है, जिसमें उसने अपनी पीड़ा को बयां किया है. हालांकि यह शिकायत बेनामी है, लेकिन इसमें पूरी कहानी को सिलसिलेवार बयां किया किया गया है. इसमें आईएएस पर महिलाओं को डराने, धमकाने और उनके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप है.

बताया जा रहा है कि जीएसटी विभाग के नोएडा कार्यालय में तैनात इस महिला अधिकारी पर 5 लाख रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप है. इस संबंध में नोएडा के ही एक कबाड़ कारोबारी ने शिकायत दी थी. आरोप है कि इस शिकायत के बाद आईएएस अधिकारी ने महिला को खूब डराया-धमकाया और निलंबन का डर दिखा कर नोएडा के एक 5 स्टार होटल में बुलाया. इस चिट्ठी में बताया गया है कि इस होटल में आईएएस अधिकारी ने तीन दिन के लिए कमरा बुक किया था. इस घटनाक्रम की पुष्टि होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे और रजिस्टर से भी हो सकती है.

चार पेज की बेनामी चिट्ठी

चार पेज की इस अनाम चिट्ठी में कहा गया है कि भ्रष्टाचार के आरोप में फंसी महिला अधिकारी के मामले की जांच नियमानुसार गाजियाबाद में तैनात चार संयुक्त आयुक्तों को मिलनी चाहिए थी, लेकिन इस आईएएस अधिकारी ने इस जांच को नोएडा के ही एक अधिकारी को दे दिया. चिट्ठी में आईएएस अधिकारी पर सिविल सेवा आचरण नियमावली के उल्लंघन का भी आरोप लगाया गया है. कहा गया है कि जब भी कोई महिला अधिकारी आईएएस की अनुचित मांगों को खारिज करने का प्रयास करती है तो उसे निलंबन, ट्रांसफर या जबरन छुट्टी पर भेजने की धमकी दी जाती है.

कौन हैं IAS संदीप बागिया

इस चिट्ठी में आरोपी बताए गए आईएएस संदीप बागिया मूल रूप से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहने वाले हैं. 2018 बैच के आईएएस संदीप बागिया के पिता दर्शनलाल शिव शांति आश्रम में सेवादार हैं. उन्होंने लखनऊ पब्लिक स्कूल से इंटरमीडिएट की पढ़ाई की और फिर आईआईटी दिल्ली से बीटेक किया. बाद में उन्होंने सिंधी साहित्य से सिविल सर्विसेज की तैयारी कर आईएएस बने. संदीप ने पांचवें प्रयास में सिविल सर्विस का एग्जाम क्रेक किया था. इस एग्जाम में उन्हें ऑल इंडिया लेबल पर 30वां स्थान मिला था. कुछ समय पहले ही उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें गौतमबुद्ध नगर में जीएसटी विभाग का एडिशनल कमिश्नर बनाया था. इससे पहले वह मुजफ्फरनगर में सीडीओ और मेरठ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रह चुके हैं.