निक्की मर्डर केस: सुबह पति को एनकाउंटर में लगी गोली, अब फरार सास भी हुई गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के सिरसा में निक्की यादव हत्याकांड में अब दूसरी गिरफ्तारी हुई है. कासना पुलिस ने मामले में आरोपी सास को अरेस्ट कर लिया है. वह दो दिनों से फरार थी. इससे पहले सुबह पुलिस ने निक्की के पति विपिन भाटी को भागने की कोशिश करने पर पैर में गोली मारी थी.
ग्रेटर नोएडा के सिरसा में बहू को ज़िंदा जलाने के मामले में पुलिस ने रविवार को आरोपी सास को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले सुबह-सुबह आरोपी पति विपिन भाटी को मुठभेड़ में गोली लगी थी. मेडिकल जांच के लिए जाते समय उसने पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ में उसके पैर में गोली मारकर उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी पति विपिन भाटी ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर अपनी पत्नी निक्की को जिंदा जलाया था. निक्की ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया. यह मामला दहेज के प्रताड़ना से जुड़ा है. दहेज की मांग को लेकर पति विपिन ने अपने भाई और मां के साथ मिलकर निक्की को जिंदा जला दिया. वहीं, अब पुलिस ने मामले में आरोपी और फरार सास दयावती को अरेस्ट किया है.
निक्की की बहन ने उठाया था मौत से पर्दा
दरअसल, निक्की और उसकी बहन कंचन की शादी साल 2016 में सिरसा के ग्रेटर नोएडा में एक ही घर में दो भाईयों से हुई थी. निक्की की शादी विपिन और कंजन की निक्की के जेठ रोहित से हुई. लेकिन निक्की को ससुराल वाले दहेज को लेकर आए दिन प्रताड़ित करते थे. विपिन का कुछ लड़कियों के साथ चक्कर चल रहा था. इसको लेकर भी घर आए दिन झगड़े होते थे.
घटना के दिन कंचन भी घर में मौजूद थी. उसने पूरे वारदात की वीडियो भी बनाई थी. जब आरोपी विपिन ने निक्की के ऊपर पेट्रोल डाला, फिर खुद अपने हाथ से लाइटर जलाकर उसको आग के हवाले कर दिया. इसमें विपिन के साथ उसके माता-पिता और भाई भी शामिल थे. वहीं एक वीडियो में निक्की का बेटा कहता है, ‘पापा ने चाटा मारा फिर लाइटर से मां को आग लगा दी.’
विपिन को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी
वहीं, आज सुबह-सुबह निक्की के पति विपिन को मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया जा रहा था. इस दौरान उसने पुलिस की पिस्टल छीन कर हिरासत से भागने की कोशिश की. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी के पैर में गोली मार दी. इसके बाद उसका इलाज कराकर कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेजा गया. पुलिस आरोपी विपिन को लेकर लुक्सर जेल के किए निकल गई है.
निक्की की बहन कंचन की तहरीर पर कासना थाने में केस दर्ज हुआ था. इसमें पति विपिन के अलावा सास दयावती, ससुर सत्यवीर भाटी और जेठ रोहित भाटी को आरोपी बनाया है. पुलिस ने बीएनएस की धारा 103(1), 115(2) और 61(2) के तहत एफआईआर दर्ज किया है. वहीं, मामले में पति और सास को अरेस्ट कर लिया गया है जबकि अन्य की तलाश जारी है