भोजपुरी स्टार पवन सिंह का पत्नी पर गंभीर आरोप, पूछा- MLA बनने की चाहत में और कितना गिरोगी?
भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने पत्नी ज्योति सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि ज्योति विधायक बनने की चाहत में तलाक का मुद्दा उठा रही हैं और यह एक बड़ी साजिश है. पवन ने बताया कि ससुर ने भी ज्योति को विधायक बनाने की शर्त रखी है. उन्होंने कानून का सम्मान करने की बात कही और ज्योति के आरोपों की टाइमिंग पर सवाल उठाया.
पत्नी के साथ चल रहे विवाद के बीच भोजपुरी के स्टार कलाकार पवन सिंह ने बुधवार को राजधानी लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस किया. इसमें उन्होंने अपनी पत्नी ज्योति सिंह पर गंभीर आरोप लगाए. कहा कि वह विधायक बनने के लिए इतनी बड़ी साजिश रच रही हैं. कहा कि ज्योति के पिता रामबाबू सिंह ने शर्त रखी है कि उनकी बेटी को विधायक बना कर छोड़ दें. उन्होंने बताया कि बिहार के आरा में ज्योति सिंह तलाक के लिए केस फाइल कर दिया है. जबकि खुद ज्योति सिंह ने भी उनके खिलाफ मेंटिनेंस का केस उत्तर प्रदेश के बलिया में दाखिल किया है.
पवन सिंह ने कहा कि वह कानून का सम्मान करते हैं और अब जो भी होगा कानून के मुताबिक होगा. उन्होंने मीडिया को बताया कि ज्योति सिंह अक्सर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर मिलने की बात करती है. अभी दो दिन पहले ही उनकी ज्योति सिंह से मुलाकात हुई है. इसके अलावा हमारे भाई धनंजय से उनके भाई की बातचीत हुई है. उन्होंने सवाल उठाया कि यदि वह नहीं मिलना चाहते तो कैसे यह मुलाकात और बातचीत हुई है. पवन सिंह ने कहा कि ज्योति सिंह अड़ गईं थी कि तलाक का मामला क्लियर होने तक वह हिलेंगी नहीं.
ऐसे में उन्होंने पूछा था कि एक छत के नीचे रहकर तलाक का मुकदमा लड़ा जाता है क्या? इसके बाद उन्होंने उनके खाने-पीने की व्यवस्था की और वहां से चले गए. इसके बाद उनके घर पर हुए तमाशे की जानकारी उन्हें सोशल मीडिया के जरिए हुई. इसकी वजह से उन्होंने घर जाने के बजाय पूरी रात सड़क पर गाड़ी में ही काटी. उन्होंने ज्योति सिंह पर तमाशा करने का आरोप लगाते हुए इसकी टाइमिंग पर सवाल उठाया. कहा कि चुनाव से दो चार महीने पहले आपने यह मुद्दा क्यों नहीं उठाया.
ससुर ने रखी शर्त
पवन सिंह ने कहा कि उनके ससुर रामबाबू सिंह ने उनसे मिलकर शर्त रखी है. उनकी शर्त है कि उनकी बेटी को छोड़ना हो तो छोड़ दें, लेकिन उससे पहले उसे विधायक बना दें. इस बात पर उन्होंने कहा कि ज्योति सिंह महिला हैं और उनके आंसू तो सभी को दिख रहा है, लेकिन मर्द का दर्द कौन देखेगा? कहा कि विधायक बनने के लिए ज्योति सिंह हर हद को पार करना चाहती हैं. इसी के साथ उन्होंने सलाह दी कि यदि परिवार की बात करनी है तो वह बात बंद कमरे में होती है.