महाकुंभ के बाद अब माघ मेले में भी वायरल हुई ये रुद्राक्ष गर्ल, लोग बोल रहे मोनालिसा की छोटी बहन

प्रयागराज माघ मेले में रुद्राक्ष बेचते हुए माही नामक युवती सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. लोग उसे 'मोनालिसा की छोटी बहन' बता रहे हैं. अपने आकर्षक रूप और मेकअप के कारण वह यूट्यूबर्स की नजरों में आ गई, देखते ही देखते उसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गईं. हालांकि यही पहचान उसके रोजगार में बाधा बन गई है. माही के मुताबिक लोग उसके पास माला खरीदने नहीं, वीडियो बनाने आ रहे हैं.

माघमेले की वायरल गर्ल माही

पिछले साल प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान इंदौर की मोनालिसा सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई थी. रुद्राक्ष बेचने महाकुंभ पहुंची मोनालिसा अपने आकर्षक नाक-नक्श की वजह से यूट्यूबर्स की नजरों में आई और देखते ही देखते सोशल मीडिया की सनसनी बन गई. इस बार माघ मेले में तो वह नहीं आई है, लेकिन इस बार उसके स्थान पर एक और लड़की वायरल हो रही है.

यह लड़की भी माघ मेले में रुद्राक्ष बेच रही है और यह भी अपने नाक-नक्श की वजह से ही सुर्खियों में है. यह लड़की प्रयागराज की ही रहने वाली माही है, लेकिन लोग इसे सोशल मीडिया पर मोनालिसा की छोटी बहन बता रहे हैं. शनिवार को पौष पूर्णिमा के दिन हुए पहले स्नान के दौरान माही माघ मेले में रुद्राक्ष बेचने पहुंची थी. इसने थोड़ा मेकअप किया था. मेले में पहुंचते ही यह यूट्यूबर्स की नजर में आ गई और लोग इसके वीडियो बनाने लगे.

सोशल मीडिया में मिला नया नाम

देखते ही माही की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगीं. पूरे दिन लोग इसके पीछे घूमते हुए घेरे हुए नजर आए. लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे असली नाम देने के बजाय मोनालिसा की छोटी बहन का टैग दे दिया. सुर्खियां बनने के बाद माही खुश भी नजर आई, लेकिन बोली कि धंधा चौपट हो गया. माही ने बताया कि वायरल होने पर उसे खुशी तो है, लेकिन जिस काम के लिए वह मेले में आई है, वो नहीं हो रहा.

इसलिए हुई परेशान

माही के मुताबिक दिन भर लोग उसे घेरे रह रहे हैं, लेकिन कोई उसकी माला नहीं खरीद रहा. हर कोई उसकी फोटो और वीडियो बनाने में लगा है. माही ने बताया कि वह गरीब परिवार से है और रुद्राक्ष बेचकर ही अपने परिवार का खर्च चलाती है. इस बार उसने माघ मेले में आने से पहले थोड़ा मेकअप करा लिया था. सोचा कि इससे लोग उसके प्रति ज्यादा आकर्षित होंगे और माल बिकेगा, लेकिन कोई खरीदारी करने उसके पास नहीं आ रहा.

किस काम की ये पहचान?

माही के मुताबिक वह फेमस हो रही है तो अच्छा लग रहा है, लेकिन ये पहचान उसके किस काम की. यदि इस पहचान से उसकी माला बिके तो उसकी कमाई होगी. माही ने बताया कि यह पहचान ही उसके काम में अब बाधा बन गई है. हमेशा लोगों से घिरे होने की वजह से लोग उसके पास माला खरीदने नहीं आ रहे. हालांकि इस पहचान से माही को थोड़ी उम्मीद भी है. कहा कि मोनालिसा को तो अपनी मंजिल मिल गई, उम्मीद है उसे भी मंजिल मिल ही जाएगी.