पहले अगवा किया, फिर पिता-बहन और भांजी को मार कुएं में डाला शव; दिल दहला देगी रिश्तों में कत्ल की कहानी

प्रयागराज में एक दिल दहला देने वाला ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है. एक युवक ने अपने पिता, बहन और भांजी को अगवा कर निर्मम हत्या कर दी. फिर उन सभी के शव कुएं में फेंक दिए. पुलिस ने शव बरामद कर आरोपी मुकेश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. हालांकि, हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

उत्तर प्रदेश में संगम नगरी प्रयागराज में ट्रिपल मर्डर की खबर से सनसनी फैल गई है. यहां एक युवक ने पहले अपने पिता, बहन और भांजी को अगवा किया और फिर उनकी हत्या कर शव कुएं में डाल दिया. घटना प्रयागराज में मऊआइमा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात को हुई. हालांकि लोगों को घटना की जानकारी रविवार की सुबह हुई है. सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने शव बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए अलग अलग टीमों का गठन कर लिया है.

मऊ आइमा थाना पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान मुकेश के रूप में हुई है. मामले की जांच में पता चलाा है कि आरोपी ने शुक्रवार की देर शाम अपने पिता, 21 वर्षीय बहन और 14 वर्षीय भांजी को अगवा किया और बाद में उनकी हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया था. इन तीनों के लापता होने की सूचना परिवार वालों ने उसी समय दी थी. तब से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी. इसी बीच इनके शव कुएं में मिलने की सूचना मिली. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.

जमीनी विवाद में वारदात की आशंका

पुलिस के मुताबिक वारदात की वजह जमीनी विवाद के रूप में निकल कर सामने आ रही है. पुलिस की जांच में पता चला है कि बिसानी उर्फ शिकोहाबाद मजरा लोकापुर गांव में रहने वाले राम सिंह के दो बेटे और तीन बेटियां है. पिछले दिनों राम सिंह ने अपने छोटे बेटे मुकुंद के नाम 4 बीघे जमीन का बैनामा कर दिया था. इसकी जानकारी होने पर बड़े बेटे मुकेश ने घर में हंगामा खड़ा कर दिया था. इसी बीच शनिवार को मुकेश ने अपने छोटे भाई को गोली मार दी. गनीमत रही कि गोली लगी नहीं. इसके बाद पुलिस मुकेश की तलाश में जुट गई थी.

तीन दिन पहले दर्ज हुई थी गुमशुदगी

मुकुंद ने पुलिस को बताया कि गुरुवार व शुक्रवार को वह करनाईपुर गांव में शटरिंग का काम कर रहा था. शनिवार की सुबह काम खत्म होने पर वह अपने घर पहुंचा तो दरवाजे पर ताला लगा मिला. पता चला कि उसके पिता राम सिंह, बहन साधना व भांजी आस्था लापता हैं. इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस की मौजूदगी में ताले को तोड़ा गया तो अंदर साधना का खून से सना शाल पड़ा था. इसके बाद पुलिस ने तीनों की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.