सहारनपुर: बस पर हमला करने वाले 3 गिरफ्तार, पुलिस ने बाजार में घुमाया… माफी मांगते नजर आए आरोपी

उत्तर प्रदेश के अंबेहटा में रविवार रात रोडवेज बस पर हमला किया और हमलावरों ने ड्राइवर और कंडक्टर के साथ मारपीट की. सभी हमलावर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये बस सहारनपुर से गंगोह जा रही थी. मारपीट की घटना के बाद मौके पर मौजूद यात्रियों के बीच डर का माहौल हो गया.

गिरफ्तार हुए आरोपी (वीडियो ग्रैब)

उत्तर प्रदेश के नकुड थाना के अंबेहटा में रविवार की रात बस स्टैंड पर खड़ी एक बस पर हमले की सूचना सामने आई. ये बस सहारनपुर से गंगोह जा रही थी. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की रोडवेज बस के ड्राइवर-कंडक्टर के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में दहशत फैल गई थी और हमलावर मौके से फरार हो गए थे. बस पर हुए हमले और ड्राइवर-कंडक्टर के साथ हुई मारपीट के बाद पुलिस की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए थे.

घटना के बाद पुलिस तुंरत हरकत में आई और तुरंत कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में तीन आरोपियों को धर दबोचा.चौकी प्रभारी विकास चारण में ने आरोपियों को पकड़कर कस्बे में पैदल घुमाया. इस दौरान आरोपी अपनी गलती पर पछतावा जताया है. उन्होंने भविष्य में ऐसी हरकत न करने और कानून का सम्मान करने की कसम खाई है. गिरफ्तार किए गए सरफराज,दिलनवाज, दानिश हैं. तीनों अबेहटा के रहने वाले हैं. चौकी प्रभारी ने बताया कि बाकी बचे हमलावरों की तलाश की जा रही है.

मारपीट कर मौके से फरार हुए ड्राइवर

ये घटना अंबेहटा बस स्टैंड पर रविवार देर रात दबंगों ने रोडवेज बस पर हमला कर बस के ड्राइवर और कंडक्टर के साथ मारपीट कर मौके से फरार हो गए. घटना देर रात रविवार की रात करीब आठ बजे की थी. जब सहारनपुर से गंगोह जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस अंबेहटा बस स्टैंड पर रुकी थी. इसी दौरान कुछ दबंगों ने बस पर हमला बोल दिया. हमलावरों ने न केवल बस में तोड़फोड़ की बल्कि ड्राइवर और कंडक्टर के साथ भी मारपीट की.

इस घटना से बस में सवार यात्रियों में दहशत फैल गई वो जान बचाकर बस से उतरकर भागने लगे. सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी विकास चारण मौके पर पहुंचे. रोडवेज चालक संजय चौधरी पुत्र सोमपाल गांव रणधेड़ी हैं. ये घटना दिन में सरेआम हुई. मारपीट की घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल बन गया था. इसके बाद पुलिस ने तुंरत कार्रवाई करते हुए अब तक तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके अलावा दूसरे आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है.