
मायावती की BSP से आगे निकली चंद्रशेखर की ASP! शुरू कर दी परिवर्तन यात्रा
उत्तर प्रदेश में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने 8 अक्टूबर से ‘परिवर्तन यात्रा’ की शुरुआत की, जो बहुजन समाज को एकजुट करने और 2027 विधानसभा चुनावों में सत्ता हासिल करने का दावा करती है. पार्टी के वरिष्ठ नेता इंजी. DP सिंह ने बताया कि यह यात्रा सामाजिक न्याय, आर्थिक सशक्तिकरण और मनुवादी सोच के खिलाफ जंग लड़ेगी. सिंह ने कहा कि प्रदेश के अंबेडकरवादी CM बनेंगे चंद्रशेखर आजाद, उसके बाद वे प्रधानमंत्री भी बनेंगे. यात्रा लखनऊ से शुरू होकर पूरे UP को कवर करेगी, जिसमें रैलियां, जनसभाएं और जागरूकता अभियान शामिल हैं.