
इन पांच कांवड़ियों की कनाडा वाली मन्नत पूरी करेंगे भोलेनाथ?
पवित्र सावन महीने की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गया है. हरिद्वार से जल लेकर शिवभक्त कांवड़िए लौट रहे हैं. ऐसे ही एक कांवड़िया हैं हरियाणा के सिरसा का युवक, जो पैरालाइसिस से ग्रसित है. उसकी मन्नत है कि भोलेनाथ मुझे ठीक करेंगे,अगली बार स्वस्थ होकर आऊंगा. वहीं एक कांवड़िए ने बताया कि मैंने शादी और बेटे की मन्नत मांगी थी, मन्नत पूरी होने के बाद पांच साल से जल उठा रहा हूं. हरियाणा के पांच शिवभक्त एक साथ कांवड़ लेकर निकले हैं. इनका कहना है कि हमें पूरी उम्मीद है भोलेनाथ इस बार कनाडा भेज देंगे, कनाडा जाएंगे, वापसी पर केदारनाथ के दर्शन करने जाएंगे, कनाडा में शादी करेंगे और जोड़ा बनाकर दर्शन करने आएंगे.
More Videos

नो टच पॉलिसी, सर और मैडम कहें, काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन के पहले दिन भक्तों पर बरसे फूल

AI से बनाई मंगेश और डोंगेश की जोड़ी, आकाश ने गांव से किया डिजिटल क्रिएशन

भगवान परशुराम ने की थी कांवड़ यात्रा की शुरुआत, यूपी के गढ़मुक्तेश्वर से उठाया था जल
