अनजान साए से डरा हुआ था अशोक, जिसके चलते मां-पत्नी, दो बेटों को मारकर खुद मरा
सहारनपुर में 5 लोगों की मौत मामले में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. कई लोगों को कहना है कि अशोक राठी को एक साए का डर कई दिनों से सता रहा था. उसे लगता था कि कोई साया उसके आस पास है जो उसकी जान लेना चाहता है.
सहारनपुर के सरसावा में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी. पुलिस जांच के मुताबिक पांचों में से एक मृतक अमीन अशोक राठी ने पहले अपनी पत्नी, मां और दो बेटों की मारकर हत्या कर दी. फिर खुद को भी मौत के घात उतार लिया. मंगलवार यानी 21 जनवरी को पांचों मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए उनके पैतृक गांव खारी बांस लाया गया. देर रात सभी शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
पांचों के शव जैसे ही गांव पहुंचे चारों तरफ चीख-पुकार मच गया. एक-एक कर जब पांचों चिताएं जली तो वहां मौजूद सभी लोगों के आंखों से आंसू बहने लगे. सभी का सवाल ये था कि आखिर अशोक ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठा लिया. इस घटना के बाद लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं.
अशोक को किसी साये के डर की है चर्चा
कईयों का कहना है कि अशोक राठी को एक साए का डर कई दिनों से सता रहा था. उसे लगता था कि कोई साया उसके आस पास है जो उसकी जान लेना चाहता है. इसी डर की वजह से वो अपने पूरे परिवार के साथ एक ही कमरे में सोता था. उसे ये डर सताता था कि अगर उसकी मौत हो गई तो उसके परिवार का क्या होगा.
अशोक राठी का चंडीगढ़ पीजीआई में चल रहा था इलाज
कोरोना में बीमार होने के बाद अशोक राठी तनाव में रहने लगा था. चंडीगढ़ पीजीआई में उसका इलाज भी चल रहा था. पुलिस को अशोक के कमरे से दवाई के पर्चे और खाली रैपर भी मिले. इसमें नींद की गोलियां भी शामिल थीं.
व्हाट्सएप पर बहन मोहिनी को किया था मैसेज
अशोक ने अपने परिवार को खत्म करने के बाद रात को तीन बजकर चौदह मिनट पर अपनी बहन मोहिनी को व्हाट्सएप पर वॉयस नोट भेजा था. वॉयस नोट में उसने कहा कि आज उसने सबको खत्म कर दिया है. अब खुद को भी खत्म करने जा रहा है. अशोक ने कहा कि हमारी जो भी संपत्ति, पैसे हैं दोनों बहने आपस में बांट लें. इसके अलावा उसने ये भी कहा कि जो मोबाइल उसने अपने भांजे को दिलवाया था उसकी सभी स्टालमेंट पूरी कर दी है. ये वॉयस नोट अशोक की बहन को सुबह मिला. इसके बाद वह तुरंत अशोक के घर की तरफ भागी. इस दौरान घर के अंदर का नजारा देख वह सन्न रह गई.
वाटर प्यूरीफायर में मिलाई थी नींद की गोलियां!
जानकारी के मुताबिक अशोक ने घर में लगे वाटर प्यूरीफायर में नींद की गोलियां मिलाई थी. पानी पीकर पूरा परिवार गहरी नींद में सो गया था. हालांकि पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर रही. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. बुधवार यानी 21 जनवरी दोपहर तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को मिल सकती है. PM रिपोर्ट के बाद ही पुलिस की जांच आगे बढ़ेगी. फिलहाल, पुलिस ने अशोक के मोबाइल के पासवर्ड को क्रैक करने में लगी है ताकि ओर जानकारी जुटाई जा सके.
