घरेलू कलह ने उजाड़ दिया घर, मां ने 2 बच्चों संग उठा लिया ऐसा कदम… तीनों की हो गई मौत

सहारनपुर की एक महिला घरेलू कलह से बेहद परेशान हो गई थी. ऐसे में उसने खौफनाक कदम उठा लिया. उसने पहले अपने बच्चों को जहर दिया. फिर खुद भी खा लिया. तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई.

सहारनपुर में महिला ने बच्चों के साथ दे दी जान Image Credit:

सहारनपुर के गागलहेड़ी से दर्दनाक घटना सामने आई है. घरेलू कलह और उत्पीड़न से परेशान एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ जहर खाकर जान दे दी. अब महिला के मायका पक्ष ने ससुराल वालों पर मारपीट और मानसिक प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है.

मृतका का नाम मनिटा है. उसकी शादी 9 साल पहले बलियाखेड़ी निवासी नीटू से हुई थी. मनिता की 6 साल की बेटी और 4 साल का बेटा था. परिजनों के मुताबिक, गुरुवार यानी 15 जनवरी मृतका का अपने जेठ, जेठानी और ससुर के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसी के बाद यह भयावह कदम उठाए जाने की बात सामने आ रही है.

पहले दोनों बच्चों दिया जहर, फिर खुद भी खा लिया

बताया जा रहा है कि मनिता ने पहले अपने दोनों बच्चों को ज़हर दिया. फिर खुद भी जहर खाकर जान दे दी. हालत बिगड़ने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. तीनों को गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान देर रात महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई. वहीं, बेटे की हालत नाजुक बनी रही. करीब दो घंटे बाद उसने भी दम तोड़ दिया.

मायका पक्ष ने प्रताड़ना का लगाया आरोप

घटना की सूचना मिलते ही मनिता के मायके पक्ष के लोग अस्पताल पहुंचे. उन्होंने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए. मायके पक्ष का कहना है कि मनिता को लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. इससे तंग आकर उसने यह कदम उठा लिया.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

पुलिस ने मायके पक्ष की तहरीर के आधार पर ससुराल पक्ष के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है. अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पूरे मामले की जांच सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर की जा रही है.