फिर चर्चा में संभल का ये गांव, बुलडोजर से ढहाए गए 3 भाइयों के मकान, जानिए क्यों?

संभल में सरकारी तालाब पर अवैध कब्जा जमाए तीन मकानों पर बुलडोजर एक्शन जारी है. बता दें कि राया बुजुर्ग गांव में रहने वाले बाबू, असरार और अबरार तीनों सगे भाइयों ने सरकारी तालाब पर करीब 12 से 15 वर्षों से कब्जा कर रखा था. इस जमीन पर उन्होंने पक्के मकान बना लिए थे.

संभल बुलडोजर एक्शन

संभल में सरकारी तालाब की जमीन पर अवैध कब्जों के खिलाफ प्रशासन सख्त है. इसको लेकर लगातार पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. संभल तहसील क्षेत्र के गांव राया बुजुर्ग में तालाब की भूमि पर बने तीन अवैध मकानों पर प्रशासन का बुलडोजर चला है. तीन भाइयों ने वर्षों से सरकारी तालाब की जमीन पर कब्जा कर मकान बना रखे थे, जिन्हें अब ध्वस्त किया जा रहा है.

संभल जिले के तहसील क्षेत्र के गांव राया बुजुर्ग में तालाब की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाए गए तीन मकानों को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर तोड़ना शुरू कर दिया है. गांव के रहने वाले बाबू, असरार और अबरार तीनों सगे भाइयों ने सरकारी तालाब नाम से तालाब की सरकारी संपत्ति पर करीब 12 से 15 वर्षों से कब्जा कर रखा था. इस जमीन पर उन्होंने पक्के मकान बना लिए थे.

मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

तहसील प्रशासन ने पहले ही इन अवैध मकानों को नोटिस जारी कर दिया था. नोटिस की अवधि पूरी होने के बाद आज तहसील प्रशासन की मौजूदगी में अवैध निर्माण पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू की गई. बुलडोजर एक्शन के दौरान किसी भी तरह की स्थिति के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा.

अवैध मैरिज हॉल पर भी बुलडोजर चलाया जा चुका है

बता दें कि इसी गांव राया बुजुर्ग में तीन दिन पहले सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई गई एक अवैध मस्जिद को भी प्रशासन की तरफ से तोड़ा गया था. इससे पहले गांव में अवैध मैरिज हॉल पर भी बुलडोजर चलाया जा चुका है. प्रशासन का कहना है कि गांव राया बुजुर्ग में लगातार सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे सभी मामलों में कठोर कार्रवाई जारी रहेगी. संभल प्रशासन का साफ संदेश है कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा

जानकारी के मुताबिक यह तीनों मकान तालाब की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए थे. पहले नोटिस दिया गया, समय सीमा पूरी होने के बाद आज विधिवत कार्रवाई की जा रही है. आगे भी अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. फिलहाल, स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाए गए हैं.